यमुनानगर: दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट के तालाब में सीआईएसएफ के जवान के डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया.
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 वर्षीय पीसी नूगली नागालैंड का रहने वाला था जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जवान के परिवार को इसकी सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में स्टेशन मास्टर के भाई और भाभी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
पुलिस का कहना है गश्त के दौरान पैर फिसलने से जवान तालाब में गिर गया था और वहां पर पैर फिसलने के निशान भी हैं. पुलिस ने बताया कि जिस तालाब में जवान डूबा है उसका पानी बिजली बनाने में प्रयोग होता है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में थर्मल अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि तालाब के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. वहीं सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जवान के लापता होने की शिकायत भी पुलिस को दी हुई थी.
आपको बता दें कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक जवान ड्यूटी पर था और शिफ्ट खत्म होने के बाद जवानों की गिनती की गई तो एक जवान कम मिला. इसके बाद उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला जिसके चलते पुलिस को शिकायत दी गई थी.
ये भी पढ़ें: मामूली कहासुनी पर दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, CCTV में कैद पूरी वारदात
वहीं जब तालाब के पास से पैर फिसलने के निशान मिले तो गोताखोरों को बुलाया गया और तालाब से जवान का शव बरामद हुआ. मृतक जवान पीसी नूगली यहां पर करीब 2 साल से ड्यूटी दे रहा था और वो थर्मल कॉलोनी में मिले क्वार्टर में पत्नी के साथ रहता था.
वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे नागालैंड भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि डूबते समय जवान ने बचने की काफी कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से वो बच नहीं पाया.