यमुनानगर: सीआईए वन ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इन बाइक चोरों के कब्जे से 35 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इन चोरों के साथ इन बाइक्स को खरीदने वाले खरीददार को भी सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार किया है.
सीआईए वन इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश मटोरिया का कहना है कि फिलहाल इन्होंने बताया कि यमुनानगर के अलग अलग जगहों से ये बाइक्स चोरी की थी. स्प्लेंडर बाइक को ही अपना निशाना बनाते थे.
राकेश मटोरिया ने बताया कि दो बाइक चोरों को हमारी टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके साथ इन बाइक्स को खरीदने वाले खरीददार को भी गिरफ्तार किया है. 35 बाइक्स रिकवर की गई हैं.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर यमुनानगर जिले के ही रहने वाले हैं. उम्मीद है कि इनसे और वारदातों का भी खुलासा होगा.