यमुनानगर: 11 मार्च को जिले के नाहरपुर गांव में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया था जिसमें पीड़ित परिजनों ने अपने पड़ोसियों पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे. इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए अपराध शाखा की टीम को मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी दी थी.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: 900 ग्राम गांजा पत्ती के साथ एक युवक गिरफ्तार
इस मामले में सीआईए की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. टीम इंचार्ज ने बताया कि इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे वारदात में इस्तेमाल किया हुआ सरिया बरामद किया जा सके.
ये भी पढ़ें: सिरसा के गांव जमाल में प्रवासी मजदूर की हत्या
आपको बता दें कि मृतक का नाम केदरनाथ था और वो विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का दोस्त था. केदारनाथ की उसी के पड़ोसियों ने मारपीट कर हत्या कर दी थी. वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान नाहरपुर गांव निवासी साहिल अली के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है पुलिस के मुताबिक प्लॉट में ईटें बिछाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने बुजुर्ग केदारनाथ की जान ले ली थी.