यमुनानगर: इन दिनों देश पर कोरोना वायरस की महामारी का खतरा मंडरा रहा है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया है. लोगों को घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायतें दी गई हैं लेकिन फिर भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.
कोरोना के खिलाफ जागरुकता
जो लोग घर से बाहर घूम रहे हैं उनको जागरुक करने के लिए यमुनानगर में छोटे-छोटे बच्चों ने एक मुहिम शुरु की है. बच्चे घर की बालकनी से लोगों को पोस्टर दिखा रहे हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा है 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें'. साथ ही बच्चे लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए भी कह रहे हैं.
लोगों को जागरुक कर रहे इन बच्चों का कहना है कि देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा है. लोग फिर भी नहीं मान रहे. हम लोगों से अपील करते हैं कि वो 14 अप्रेल तक घर में रहें. अपने बच्चों को समय दें. लोग इतनी खतरनाक बीमारी को लेकर भी गंभीर नहीं हैं. लोगों को समझना चाहिए.
ये भी पढ़िए: मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 921 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 21 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.