यमुनानगर: जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार कार चालक टक्कर मारने के बाद गाड़ी पीछे कर तेजी से फरार हो गया. मामला यमुनानगर की थापर कॉलोनी का है. बाइक सवारों को कुचलते हुए चलते हुए ये कार आगे निकल जाती है और फिर आगे रास्ता बंद होने की वजह से बैक गियर में वैसे ही तेजी में वापस आती है और चालक तेजी से फरार हो जाता है.
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि, एक तेज रफ्तार कार कॉलोनी के रास्ते पर आती है. वहां चौराहे पर कार बाइक को टक्कर मार देती है. उसके बाद कार आगे निकल जाती है. जब कार चालक को आगे रास्ता बंद दिखाई देता है तो वो उसी स्पीड में बैक गियर लगाकर गाड़ी को पीछे की तरफ भगाता है.
बैक गियर कर चालक फरार
घायल पड़े मासूम का पैर एक बार फिर से कुचल जाता है. ये देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा होती है, लेकिन कार चालक इसकी परवाह ना करते हुए पूरी स्पीड से गाड़ी को भगाता हुआ चला जाता है और लोग मुश्किल से अपनी जान बचा पाते हैं. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला कि ये गाड़ी किसकी थी और इसमें कौन मौजूद था.
ये भी पढ़ें- दहेज के लिए पति ने दरांती से किया पत्नी पर हमला
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दे दी है. स्थानीय लोगों का शक है कि इस गाड़ी में जरूर ही कोई अपराधी सवार रहे होंगे. क्योंकि जिस स्पीड से ये गाड़ी आई थी उसे देखकर लगता था कि इनका कोई पीछा कर रहा था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान करने की कोशिश कर रही है.