यमुनानगर: सेठ जयप्रकाश पॉलिटेक्निक दामला के प्राचार्य अनिल बुद्धिराजा समेत पांच लोगों पर मारपीट के आरोप में सदर यमुनानगर थाने में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि 21 जनवरी 2019 कोर्ट के मुंशी बूड़िया गेट निवासी हरविंद्र सिंह की ओर से शिकायत दी गई थी. डेढ़ साल से वो कार्रवाई कराने को लेकर शिकायत दे रहे थे. लेकिन पुलिस हर बार उनकी शिकायत को दबा देती थी. बीते मंगलवार को वो एसपी कमलदीप गोयल से मिले. उन्हें इस संबंध में सभी दस्तावेज दिए.
यमुनानगर थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि ये काफी पुराना मामला है. इसमें केस दर्ज करने के आदेश मिले थे. मामला दर्ज कर लिया गया है और नए सिरे से इस केस की जांच की जाएगी. वहीं पॉलिटेक्निक दामला के प्राचार्य अनिल बुद्धिराजा का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद है. हरविंद्र सिंह को वो जानते ही नहीं हैं. उनका किसी लेक्चरार से विवाद था. इस वजह से उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि मामले में सात डीएसपी भी जांच कर चुके हैं. इस दौरान कुछ नहीं निकला. उन्होंने कहा कि हरविंद्र सिंह ने हमारी और संस्थान की बदनामी की है. उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा.
वहीं हरविंद्र सिंह ने बताया कि वो पहले मोल्डिंग और गलाई का काम करते थे. उन्होंने दामला निवासी देवेंद्र सिंह खोखर का दो लाख 60 हजार रुपये का काम किया था. इसके बदले देवेंद्र ने उन्हें चेक दिया था. चेक जब बैंक में लगाया तो वो बाउंस हो गया. इस बारे में लेक्चरार देवेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने इंस्टीट्यूट में आने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम
जब सुबह वो इंस्टीट्यूट पहुंचे तो पता लगा कि देवेंद्र चंडीगढ़ गए हैं. जिसके बाद वो शाम को दोबारा इंस्टीट्यूट में गए. इस दौरान देवेंद्र सिंह तो नहीं मिले लेकिन वहां पर प्राचार्य अनिल बुद्धिराजा और अमित धंधोना मिले थे. हरविंद्र सिंह का कहना है कि प्राचार्य अनिल बुद्धिराजा उसे देखते ही अभद्रता से बात करने लगे और 4 लोग आए और उसे पिटाई शुरू कर दी. हरविंद्र सिंह का कहना है कि अनिल बुद्धिराजा ने उन्हें पिटवाया है. फिलहाल पुलिस ने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.