ETV Bharat / state

यमुनानगर: देवरों ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - Yamunanagar news

यमुनानगर के बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो देवरों पर उसे घर में अकेले पाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज किया है.

Yamunanagar
Yamunanagar
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 11:05 AM IST

यमुनानगर: जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने अपने देवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं इस बारे में पति और सास-ससुर को बताने पर मारपीट करने का भी बात कही है. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने और उसे मायके में छोड़ जाने का आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों की सुविधा के लिए फिर से खोला गया मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक महिला की शादी साल 2011 में बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते एक गांव के युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके पास एक 9 साल का बेटा है 8 साल तक पति और ससुराल वाले उसे अच्छे से रखते थे. आरोप है कि एक साल पहले उसके देवरों ने उस पर गलत नजर रखनी शुरू कर दी थी. कई बार उन्हें समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

करीब एक साल पहले महिला घर पर अकेली थी, तभी उसके दो देवर आए और महिला को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला का आरोप है कि इस बारे में उसने पति और सास-ससुर को भी बताया लेकिन उन्होंने भी देवरों का ही साथ दिया. उल्टा महिला के साथ मारपीट भी की और बाद में ससुराल वालों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायतें देने का दबाव बनाया. मना करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- रात के समय गुरुग्राम से दिल्ली सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश वर्जित, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इस पर उसने गांव के युवक के खिलाफ झूठी शिकायत दी जिसके बाद ससुराल वाले उसे मायके में छोड़ कर चले गए और जनवरी से अपने मायके में रह रही है. अब ससुराल वाले उसे अपने साथ नहीं ले जा रहे. रिश्तों को कलंकित करने वाला यह मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यमुनानगर: जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने अपने देवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं इस बारे में पति और सास-ससुर को बताने पर मारपीट करने का भी बात कही है. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने और उसे मायके में छोड़ जाने का आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों की सुविधा के लिए फिर से खोला गया मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक महिला की शादी साल 2011 में बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते एक गांव के युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके पास एक 9 साल का बेटा है 8 साल तक पति और ससुराल वाले उसे अच्छे से रखते थे. आरोप है कि एक साल पहले उसके देवरों ने उस पर गलत नजर रखनी शुरू कर दी थी. कई बार उन्हें समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

करीब एक साल पहले महिला घर पर अकेली थी, तभी उसके दो देवर आए और महिला को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला का आरोप है कि इस बारे में उसने पति और सास-ससुर को भी बताया लेकिन उन्होंने भी देवरों का ही साथ दिया. उल्टा महिला के साथ मारपीट भी की और बाद में ससुराल वालों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायतें देने का दबाव बनाया. मना करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- रात के समय गुरुग्राम से दिल्ली सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश वर्जित, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इस पर उसने गांव के युवक के खिलाफ झूठी शिकायत दी जिसके बाद ससुराल वाले उसे मायके में छोड़ कर चले गए और जनवरी से अपने मायके में रह रही है. अब ससुराल वाले उसे अपने साथ नहीं ले जा रहे. रिश्तों को कलंकित करने वाला यह मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.