यमुनानगर: रविवार को यमुनानगर के हमीदा चौकी (Hamida Chowki Yamunanagar) में भारी संख्या में कारतूस बरामद (Cartridge recovered in Yamunanagar) हुए हैं. ये कारतूस खड्डा कॉलोनी के एक प्लॉट में कट्टे में मिले हैं. करीब 32 किलो वजन के कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मामले में पब्लिक से संज्ञान लेते हुए बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया और पूरे क्षेत्र की जांच की.
जानकारी के मुताबिक जहां से यह कारतूस मिले हैं, वहां ताजी मिट्टी डाली गई थी. वहां बच्चे खेल रहे थे. बच्चों ने पड़ा कट्टा साइड में करने की कोशिश की और जब स्थानीय लोगों ने इसे संदिग्ध समझा तो पुलिस को तुरंत सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर जब देखा तो वहां हजारों की संख्या में उस कट्टे में कारतूस थे. जिन्हें बरामद कर पुलिस ने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-Jas Murder Case: हत्यारोपी महिला ने दिया बेटी को जन्म, 5 साल के भतीजे का केबल से घोंटा था गला
मामले को गंभीर लेते हुए पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया. हमीदा चौकी इंचार्ज ने बताया कि हिसार से आया बम निरोधक दस्ता मौके सहित पूरे क्षेत्र की जांच कर रहा है. सीनियर साइंटिफिक अधिकारी के नेतृत्व में यह जांच की जा रही है कि आखिर इतनी भारी संख्या में कारतूस यहां कैसे पहुंचे, क्या किसी तरह की कोई बड़ी साजिश को रचने की कोशिश की जा रही, इन सभी मुद्दों पर जांच की जा रही है. हमीदा चौकी इंचार्ज ने बताया कि पूरे क्षेत्र की गहनता से जांच की (Yamunanagar crime news) जाएगी.
फिलहाल देखना होगा कि इस जांच के दौरान क्या निकलकर सामने आएगा. बताया जा रहा है कि कारतूस की संख्या 5 से 6 हजार के करीब है, जिसका वजन करीब 32 किलो है.