यमुनानगर: यमुनानगर के पॉश इलाके की मधु कॉलोनी में रात को प्लाईवुड कारोबारी के घर में हथियारों के दम पर बंधक बनाकर बदमाश लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने कारोबारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर उनकी पहनी हुई ज्वेलरी भी लूट ली. चार बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट की ये वारदात कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
कारोबारी के भाई नरेश ने बताया कि इनके भाई-भाभी घर पर थे. उनके नौकर ने ही रात में उन बदमाशों को बुलाया और गेट खोला था. बदमाशों ने अंदर घुसते ही मेरी भाभी को भी मारा और भाई को बंधक बना लिया. चाकू और रिवाल्वर दिखाकर बदमाश सोने का 12 तोले का कड़ा, सोने की चेन और भाभी के पहने हुए गहने लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने दोनों के साथ बहुत मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें : सोनीपत में तमंचे की नोंक पर 8 लाख की लूट, बदमाशों ने व्यापारी के स्टोर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
बदमाश अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 8 से 10 लाख रुपये कैश और अन्य सोने की ज्वेलरी का सामान लूटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि जब उनके भाई परवीन ने शोर मचाया तो हड़बड़ाहट में बदमाश अपना एक बैग यहीं छोड़ गए. जिसमें दो बड़े पेचकस, दो सबल, चाकू और बहुत सारा अन्य सामान है. कारोबारी परवीन गर्ग ने बताया कि वो अपने कमरे में बैठे थे, तभी उनकी पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई.
जैसे ही वे कमरे से निकले तो बदमाशों ने उन्हें भी बांध दिया. बदमाशों के पास चाकू और हथियार थे. दो बदमाश कारोबारी के ऊपर बैठ गए और बोले जो भी है दे दो. बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से कारोबारी ने खुद को बंधन मुक्त किया और शोर मचाया. जिस पर घर के पास में रहने वाले उनके भाई का उनका परिवार और आस पड़ोस के लोग यहां पहुंचे.
ये भी पढ़ें : पानीपत में पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात : कारोबारी के घर में हथियारों के दम पर बंधक बनाकर लूट की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें कारोबारी का नौकर पहले गेट से अंदर आते हुए दिखाई देता और फिर किसी व्यक्ति से फोन पर बात करता है. इसके बाद उसके तीन साथी घर में गेट से दाखिल होते हैं और यमुनानगर में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. वारदात के बाद एक आरोपी हाथ में बैग लेकर निकलता दिखाई दिया, जो घर की दीवार फांदकर भाग गया. इसके बाकी के तीन साथी गेट से भागते नजर आ रहे हैं. इनके पीछे कारोबारी की पत्नी भी गेट तक भागते हुए नजर आ रही है.
नेपाली नौकर ने रची साजिश: उन्होंने बताया कि उनका नौकर भरत नेपाल का रहने वाला है और पिछले 3 महीने से ही उनके यहां पर काम कर रहा था. उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. यमुनानगर में लूट की वारदात की जानकारी देते हुए एसपी मोहित हांडा ने बताया कि यमुनानगर में मधु कॉलोनी के एक मकान में बदमाशों ने घर में घुसकर मालिक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात को लेकर कई क्लू सामने आए हैं. वारदात में नौकर के शामिल होने की बात भी सामने आई है. पुलिस जल्द ही इस वारदात का खुलासा करेगी.