ETV Bharat / state

कोरोना ने तोड़ी 'माटी पुत्र' की कमर, त्यौहारी सीजन में भी बिक्री की उम्मीद कम - यमुनानगर त्यौहारी सीजन मिट्टी बर्तन

मेहनत से मिट्टी को आकार देते कुम्हार ने कहा कि वो दिवाली के लिए दिये और दूसरे सामान बनाने की तैयारी में जुटा है. इस बार कोरोना के डर से बिक्री कम होने की उम्मीद है, लेकिन वो फिर भी ये काम कर रहा है.

business of potters effected due to corona virus in yamunanagar
कोरोना ने तोड़ी माटी पुत्रों की कमर, अब त्यौहारी सीजन में भी बिक्री की उम्मीद कम
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:13 PM IST

यमुनानगर: 'ये फकत मिट्टी के बर्तन नहीं है साहब, बिक जाएं तो घर के अरमान खरीद लूं' ये चंद पंक्तियां मिट्टी को आकार देने वाले कुम्हारों पर एक दम सटीक बैठती हैं. मॉर्डन होते जमाने के साथ वैसे ही मिट्टी के बर्तनों की डिमांड घट रही थी और अब कोरोना ने कुम्हारों के सारे अरमान मिट्टी में मिला दिए हैं. त्यौहारी सीजन सिर पर है फिर भी मिट्टी के बर्तनों की खरीद ना के बराबर है.

मेहनत से मिट्टी को आकार देते कुम्हार ने कहा कि वो दिवाली के लिए दिये और दूसरे सामान बनाने की तैयारी में जुटा है. उसने कहा कि इस बार कोरोना के डर से बिक्री कम होने की उम्मीद है, लेकिन वो फिर भी ये काम कर रहा है.

उन्होंने बताया कि बीते दिनों जो त्यौहार गए उनमें भी सामान की बिक्री में काफी कमी आई है. अब वो दिवाली को लेकर सामान तो बना रहे हैं, लेकिन बिक्री में आई कमी से उन्हें दिवाली पर्व पर भी बिक्री ना के बराबर होने के आसार नजर आ रहे हैं.

कोरोना ने तोड़ी माटी पुत्रों की कमर, अब त्यौहारी सीजन में भी बिक्री की उम्मीद कम

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर के बिगड़े बोल, सीएम खट्टर और पूर्व सीएम हुड्डा को बताया 'निकम्मा'

कोरोना महामारी मिट्टी के बर्तनों की खरीद तो कम कर सकता है, लेकिन इन कुम्हारों के हौसले नहीं. मिट्टी पुत्र लगातार दिये और दूसरे साज सजावट का सामान बना रहे हैं. सिर्फ इस उम्मीद के साथ की लोग आएंगे और उनका ये सामान खरीदेंगे.

यमुनानगर: 'ये फकत मिट्टी के बर्तन नहीं है साहब, बिक जाएं तो घर के अरमान खरीद लूं' ये चंद पंक्तियां मिट्टी को आकार देने वाले कुम्हारों पर एक दम सटीक बैठती हैं. मॉर्डन होते जमाने के साथ वैसे ही मिट्टी के बर्तनों की डिमांड घट रही थी और अब कोरोना ने कुम्हारों के सारे अरमान मिट्टी में मिला दिए हैं. त्यौहारी सीजन सिर पर है फिर भी मिट्टी के बर्तनों की खरीद ना के बराबर है.

मेहनत से मिट्टी को आकार देते कुम्हार ने कहा कि वो दिवाली के लिए दिये और दूसरे सामान बनाने की तैयारी में जुटा है. उसने कहा कि इस बार कोरोना के डर से बिक्री कम होने की उम्मीद है, लेकिन वो फिर भी ये काम कर रहा है.

उन्होंने बताया कि बीते दिनों जो त्यौहार गए उनमें भी सामान की बिक्री में काफी कमी आई है. अब वो दिवाली को लेकर सामान तो बना रहे हैं, लेकिन बिक्री में आई कमी से उन्हें दिवाली पर्व पर भी बिक्री ना के बराबर होने के आसार नजर आ रहे हैं.

कोरोना ने तोड़ी माटी पुत्रों की कमर, अब त्यौहारी सीजन में भी बिक्री की उम्मीद कम

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर के बिगड़े बोल, सीएम खट्टर और पूर्व सीएम हुड्डा को बताया 'निकम्मा'

कोरोना महामारी मिट्टी के बर्तनों की खरीद तो कम कर सकता है, लेकिन इन कुम्हारों के हौसले नहीं. मिट्टी पुत्र लगातार दिये और दूसरे साज सजावट का सामान बना रहे हैं. सिर्फ इस उम्मीद के साथ की लोग आएंगे और उनका ये सामान खरीदेंगे.

Last Updated : Oct 16, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.