यमुनानगर: निर्माण कामगार यूनियन ने 28 अक्टूबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी है. दरअसल, सोमवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले वो उन्हीं मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
भवन निर्माण कामगार यूनियन ने जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग उठाई कि निर्माण मजदूरों की समस्या का समाधान करने के लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाई जाए. जिसमें श्रम कल्याण बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हों और समय-समय पर बैठक की जाए.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल
वहीं बात करें इससे पहले भी भवन निर्माण कामगार यूनियन इन्हीं मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुकी है, जिसके बाद अब 28 अक्टूबर को यूनियन ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.