यमुनानगर: जिले में तेज आंधी के चलते मोबाइल टावर गिरने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह तेज आंधी और बारिश (storm and rain) ने कहर बरपा दिया. जिसके चलते यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप के पास विष्णु नगर में बीएसएनएल कंपनी का मोबाइल टावर और बिजली का ट्रांसफार्मर खंभों समेत सड़क पर गिर गया. जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
मोबाइल टावर सड़क के बीचों-बीच गिरने से दोनों तरफ का यातायात बिल्कुल बंद हो गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी तरह का जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि वह सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि जल्द ही टावर को रास्ते से हटाकर एक तरफ कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: तूफान से तबाही: पानीपत में फैक्ट्री की दीवार गिरने से साथ लगते घरों में आई दरारें
आपको बता दें कि यमुनानगर में इससे पहले भी तूफान कई जगह कोहराम मचा चुका है. छछरौली खंड के मानकपुर गांव में घर की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं प्रताप नगर खंड में एक घर की छत गिरने से पूरा परिवार बेघर हो गया था.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में तेज आंधी के बाद कई जगह गिरे पेड़, कारें हुई क्षतिग्रस्त