यमुनानगर: यमुनानगर की एक महिला ने अपने ननदोई पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि सास और ससुर की सहमति से ही ननदोई ने उसके साथ गलत काम किया. महिला का ये भी आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसका पासपोर्ट भी नहीं दे रहे हैं, ताकि वो विदेश में अपने पति के पास ना सके.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2018 में हुई थी. पांच मार्च 2018 को वो पति के साथ न्यूजीलैंड चली गई थी. 30 जनवरी 2020 को पिता की मौत होने पर उसे वापस भारत आना पड़ा था.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
महिला ने आगे बताया कि मायके में करीब 15 दिन तक रहने के बाद ससुर उसे ससुराल ले आया. इस दौरान उनकी ननद को बेटा हुआ. इस पर परिवार में समारोह का आयोजन किया गया था. महिला का आरोप है कि ननदोई उस पर गलत नजर रखता था और समारोह में भी उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी. बाद में एक दिन ननदोई ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी सास, ससुर और आरोपी ननदोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है.