यमुनानगर: रादौर के गांव संधाला में आज उस समय सनसनी फैल गई. जब गांव की फिरनी के पास लगते एक खेत में ग्रामीणों ने एक खून से लथपथ शव पड़े देखा. ग्रामीणों ने जब शव के पास जाकर देखा तो उसकी पहचान गांव के ही रहने वाले एक वृद्ध जयपाल के रूप में हुई. मृतक जयपाल के चेहरे व कमर पर चोट के निशान मिलने से ग्रामीणों को हत्या की आशंका लगी.
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही जठलाना पुलिस व डीएसपी रादौर मौके पर पंहुचे और मामले में कार्रवाई शुरू की. कुछ ग्रामीणों ने खेत के मालिक व उसके भाई पर जयपाल की हत्या का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप था कि जिस खेत में ये शव मिला है, उसके पास ही खेत मालिक के भाई का एक कमरा बना हुआ है.
वहां दीवार व फर्श पर खून के कुछ धब्बे है, जिससे उन्हें आशंका है कि ये हत्या गांव के सुरेश कुमार ने की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया.
ये भी पढ़ें- भिवानी में श्री गोशाला ट्रस्ट द्वारा मनाया गया गोपाष्टमी उत्सव
इसके बाद टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भिजवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बारे में डीएसपी रादौर रणधीर सिंह ने बताया कि मृतक जयपाल का लड़का हिमाचल के कालाअम्ब में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है, उसकी शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.