यमुनानगर: 12 दिसंबर को ग्रे पेलिकन होटल के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर (western yamuna canal) में सिक्के निकालने पहुंचे गोताखोर राजीव और उसके साथियों ने बोरी में शव देखा था. इसकी सूचना गोताखोरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बोरी से बाहर निकाला तो युवक का शव मिला. जिसकी बाजू, गर्दन, कान व टांगों पर धारदार हथियार से कट लगे हुए थे. पुलिस ने मामले में गोताखोर राजीव की शिकायत पर हत्या व शव को खुर्द बुर्द करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
शव की पहचान हैप्पी वासी प्रताप नगर चौकी गुरु अर्जुन नगर के तौर पर हुई थी. उप पुलिस अधीक्षक कवलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने यमुनानगर में ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझा लिया है. डीएसपी ने बताया मृतक के 40 वर्षीय पिता तरसेम सिंह ने बीते रविवार शाम को योजना बनाई. रात को सोते समय तरसेम ने अपने बेटे को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद अपने बेटे के शव को बोरी में बंद कर पश्चिमी यमुना नहर में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि तरसेम सिंह की 12 साल पहले हिसार की सीमा के साथ शादी हुई थी.
उसके पास दो लड़के थे. बड़े लड़के की पहले ही मौत हो चुकी है. 6 महीने पहले हैप्पी को ये पता चला था कि तरसेम उसका सौतेला पिता है. जिसके बाद हैप्पी परिवार को परेशान कर रहा था. पैसे और गाड़ी की मांग कर रहा था. हर रोज झगड़ा किया करता था. इतना ही नहीं वो तरसेम को मारने की फिराक में था. दुखी होकर तरसेम ने अपने बेटे को मारने की योजना बनाई. डीएसपी कवलजीत ने बताया कि रविवार की रात जब हैप्पी सो गया तो तरसेम ने तलवार से उसके सिर और गर्दन पर वार किए.
इसके बाद उसे बाथरूम में ले गया. वहां शव को पैक करने के लिए टांगे काटी. उसके बाद उसे पॉलिथीन में लपेटकर बोरी में बंद किया. अगले सोमवार सुबह आरोपी ने शव को नहर में फेंक दिया. डीएसपी ने बताया कि सियाज गाड़ी भी बरामद कर ली है. शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा. रिमांड के दौरान पूरी चेन को जोड़ा जाएगा.