ETV Bharat / state

टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट, आधा दर्जन मजदूर झलसे - हरियाणा

यमुनानगर की एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ब्लास्ट हो गया. फैक्ट्री में टायरों से तेल निकालने का काम किया जा रहा था. इस घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं.

अस्पताल में भर्ती घायल
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 7:02 PM IST

यमुनानगर: छछरौली दादुपुर रोड स्तिथ टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला सामने आया है. फैक्ट्री में बॉयलर फटने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह झुलस गए. मजदूरों को तुरन्त निजी और कुछ घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

अस्पताल में भर्ती घायल

ट्रॉमा सेंटर में आए 5 घायलों में से चार की हालत बेहद नाजुक थी, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बॉयलर फटने के वक्त 18 से 20 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. जिस वक्त फैक्ट्री में हादसा हुआ, वहां टायरों से तेल निकालने का काम किया जा रहा था.

यमुनानगर: छछरौली दादुपुर रोड स्तिथ टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला सामने आया है. फैक्ट्री में बॉयलर फटने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह झुलस गए. मजदूरों को तुरन्त निजी और कुछ घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

अस्पताल में भर्ती घायल

ट्रॉमा सेंटर में आए 5 घायलों में से चार की हालत बेहद नाजुक थी, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बॉयलर फटने के वक्त 18 से 20 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. जिस वक्त फैक्ट्री में हादसा हुआ, वहां टायरों से तेल निकालने का काम किया जा रहा था.

SLUG.           BLAST IN TYRE FACTORY
REPORTER.  RAJNI SONI
LOCATION.    YAMUNANAGAR
FEED BY.       WETRANSFER

TOTAL FILES.   02

Download link 
2 files 
BLAST IN TYRE FACTORY 01
BLAST IN TYRE FACFORY 02


एंकर यमुनानगर के छछरौली दादुपुर रोड स्तिथ टायर फैक्टरी में हुआ ब्लास्ट।बायलर फटने से इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ कि फैक्टरी में काम कर रहे आधा दर्ज़न से अधिक मजदूर बुरी तरह झुलस गए ।जिन्हें तुरन्त निजी और कुछ घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।वही ट्रॉमा सेंटर में आये 5 घायलों में से चार की हालत बेहद नाजुक थी जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार जिस वक्त बॉयलर फटने से ब्लास्ट हुआ उस वक्त 18 से 20 मजदूर फैक्टरी में काम कर रहे थे।इस फैक्टरी में हादसा हुआ वहाँ टायरों से तेल निकालने का काम किया जाता है ।टायरों को जलाकर तैल निकाला जाता है।अब देखना होगा कि ये फैक्टरी किन मानकों पर लगी हई है और इतना बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन क्या कारवाई करता है।

बाइट डॉ मनीषा 02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.