यमुनानगर: यमुनानगर में बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर बीएसपी से यमुनानगर के मेयर पद का चुनाव लड़ चुके संदीप गोयल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ बीएसपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा.
शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कुमारी सैलजा के वार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिस धान घोटाले की या फिर किसी और घोटाले की बात की जा रही है. वो उनकी सरकार ने खुद ही उजागर किए हैं और उसकी जांच भी मुख्यमंत्री ने करवाई है. उनकी सरकार ईमानदार है, इसीलिए ही जांच की गई है.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने अपने 100 दिन पूरे होने पर अपने कामों का ब्यौरा दिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के 100 दिन के कामकाज के बारे में पूरी जानकारी दी. मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने निशाना साधा.
ये भी पढ़िए: नूंह में सड़क किनारे चना बेचने को मजूबर किसान, बोले- दोगुनी आय नहीं बस सही दाम दिला दो
कुमारी सैलजा कहा कि हरियाणा को कुछ नहीं मिला है. ना कोई कर्जमाफी की बात की गई. न बिजली की कोई बात हुई. हरियाणा में 24 घंटे बिजली की बात कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा में मात्र 70 गांव में 24 घंटे बिजली मिल रही है. इस तरह के सिर्फ जुमले हैं. दलितों की बात करते हैं लेकिन वहां भी छात्रवृत्ति का घोटाला किया. उनको भी कुछ नहीं मिला.