यमुनानगर: जिले में पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने शातिर बाइक चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा. सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ताजेवाला हेड से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा. इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, लाभ सिंह, कमल, रविंदर की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार के साथ फरार आरोपी गिरफ्तार, दो हत्या की वारदात को दे चुका है अंजाम
कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी की पहचान दडवा निवासी संदीप पुत्र परमाल के नाम से हुई. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 18 जनवरी को अपने गांव से बाइक चोरी कर ली थी और उसे बेचने के लिए यूपी जा रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा जो माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा.