यमुनानगर: यमुनानगर सीआईए वन पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 बाइक भी बरामद की हैं. पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले दो लोगों को भी धर दबोचा. इन्हें पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यमुनानगर में बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए यमुनानगर सीआईए वन टीम के इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि आरोपियों के बारे में उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को इनके चोरी की बाइक बेचने के लिए कलानौर से उत्तर प्रदेश जाने के बारे में पता चला था. जिस पर पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करना शुरू किया. कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए.
पढ़ें : करनाल पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक और एक एक्टिवा बरामद
पुलिस टीम ने इन्हें रोककर पूछताछ की तो इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. आरोपियों की पहचान तलाकौर गांव निवासी मोहित पुत्र रामकुमार व नीरज पुत्र सुरेश के रूप में हुई. आरोपियों से पूछताछ में बाइक चोरी की 6 वारदात का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गांव के ही मलकीत और कुलदीप को बेच दी थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें : मोटर साईकिल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, बाईक चोरी की 5 वारदातों का खुलासा
चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 7 मई को जय सिटी से बाइक चोरी की थी. वहीं गांव भेडथल से 15 मई को एक बाइक चोरी की थी. अप्रैल महीने में आरोपियों ने यमुनानगर सेक्टर -17 से बाइक चोरी करना कबूल किया है. इसके अलावा थाना छप्पर एरिया से 1 मई, 6 मई और 7 मई को 3 बाइक चोरी करने की वारदात कबूल की है. चोरी की गई बाइक में 2 बुलेट और चार स्प्लेंडर शामिल हैं. इंचार्ज ने बताया कि मलकीत और कुलदीप ने सस्ते के लालच में बुलेट व स्पलेंडर खरीदी थी.