यमुनानगर: जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते ताजेवाला के पास एक पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के फैजाबाद गांव निवासी 25 वर्षीय सहजबन और उसका साथ ही वाजिद ताजेवाला से प्रताप नगर की तरफ आ रहे थे. तभी प्रताप नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई और देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया.
ये भी पढ़ें- भिवानी: सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बाइक चालक सहजबन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथ ही वाजिद को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.