यमुनानगर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एशिया की सबसे बड़ी रेलवे रिपेयर वर्कशॉप भी कुछ दिनों तक बंद रहेगी. ये आदेश भारतीय रेलवे की तरफ से जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि रेलवे वर्कशॉप में 4 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
सरकार के भी सख्त आदेश हैं कि कहीं भी 20 से ज़्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं होंगे. ऐसे में रेलवे ने सभी गाड़ियां भी 31 मार्च तक रद्द कर दी हैं. रेलवे वर्कशॉप के डिवीज़न सेक्रेटरी भूपिंद्र संधू ने बताया की इतिहास में पहेली बार रेलवे वर्कशॉप कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंद होगी.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: फरीदाबाद में सुबह 3 घंटे और शाम 3 घंटे ही ले सकेंगे जरूरी सामान
रेलवे वर्कशॉप के डिवीज़न सेक्रेटरी भूपिंदर संधू ने बताया की इतिहास में पहली बार हो रहा है जब रेलवे वर्कशॉप किसी कारण कुछ दिनों के लिए बंद हो रही है. उन्होंने बताया कि रोज़ाना रेलवे वर्कशॉप में 4 हज़ार कर्मचारी काम करते हैं और हर कोई अलग-अलग जगहों से आता है.
ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए हमने एक पत्र उच्च अधिकारीयों को लिखा था. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है.