यमुनानगर: प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को आशा वर्करों ने बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान यमुनानगर में आशा वर्कर्स शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास का घेराव करने पहुंची लेकिन उन्हें मंत्री आवास से करीब 300 मीटर पीछे ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया.
आशा वर्कर्स का कहना है कि वो लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. उनका कहना है कि 10 दिन पहले शिक्षा मंत्री को एक नोटिस भी दिया गया था कि वो 10 नवंबर को उनके आवास पर एक ज्ञापन देने आएंगी जिसके चलते जिले की आशा वर्कर आज इकट्ठे हुई और शिक्षा मंत्री के आवास की तरफ कूच किया.
लेकिन शिक्षा मंत्री के आवास से करीब 300 मीटर पीछे ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. आशा वर्कर्स के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने आशा वर्कर्स को समझाने की कोशिश की और बताया कि शिक्षा मंत्री चंडीगढ़ गए हुए हैं. लेकिन काफी समझाने के बावजूद भी आशा वर्कर्स नहीं मानी और साम 5:30 बजे तक वहीं बैठी रहीं.
एसडीएम द्वारा गुरुवार को शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर से मुलाकात का आश्वासन मिलने के बाद आशा वर्कर्स ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. इस दौरान जिला प्रधान ने बताया कि वो अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से प्रदर्शन कर रही है लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजूर होंगी.
ये भी पढ़िए: पलवल: एक महीने पहले लापता हुई नाबालिग लड़की अलवर से बरामद