यमुनानगर: जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक अर्जुन सिंह के बेटे के पिस्टल दिखाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामला दर्ज होते ही अर्जुन सिंह सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जिले के मीडिया सेंटर पहुंचे. अर्जुन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उसके बेटे ने पिस्टल अपनी सुरक्षा के लिए रखी है. उनके बेटे से मारपीट हुई है और कैश भी गाड़ी से निकाल लिया गया. ये सब राजनीतिक दबाव के चलते हुआ है.
इस दौरान अर्जुन सिंह के साथी ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने अर्जुन सिंह की छवी खराब करने के लिए ये षड़यंत्र रचा है. अर्जुन के साथी ने दावा किया कि अगर जांच की जाए तो वो दोषी साबित होंगे.
बता दें कि मंगलवार को जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अर्जुन सिंह के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीड़ियो में अर्जुन सिंह का बेटा भूपेंद्र ट्रैक्टर चालक पर पिस्तौल ताने नजर आ रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसपर अर्जुन सिंह से सफाई दी है.
यहां पढ़ें पूरा मामला- यमुनानगर: जेजेपी नेता के बेटे ने युवक पर तानी पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल
अर्जुन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बेटे भूपेंद्र ने जो पिस्टल पकड़ी थी. वो उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए निकाली थी. लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद अर्जुन ने पिस्टल निकाली. अर्जुन सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जितना दिखाया जा रहा है. फिलहाल भूपेंद्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.