यमुनानगर: हरियाणा सरकार नशे के खिलाफ लगातार सख्ती बरतने में जुटी हुई है. पुलिस और अधिकारी भी नशे का व्यापार करने वालों और नशा करने वालों पर लगाम कसने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सेल इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गांव कड़कोली के पास प्रताप नगर बिलासपुर रोड पर प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक शख्स घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह एसआई राकेश राजेंद्र पंकज और अमित की टीम का गठन किया गया.
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मौके पर नायब तहसीलदार तुलसीदास को बुलाया गया, जिनकी निगरानी में युवक की तलाशी ली तो इसके कब्जे से 1620 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र वीरभान के नाम से हुई है. आरोपी कड़कोली गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में कैसे हो रही है सरकारी स्कूलों में पढ़ाई, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
वही मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर परवीन कुमार को भी बुलाया गया जिन्होंने बताया कि पकड़ी गई दवाइयां नशे में इस्तेमाल की जाती है और इन को लाने ले जाने पर प्रतिबंध है. टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना छछरौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह यह दवाइयां आसपास ही बेचता था.