यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक ऐसे पढ़े-लिखे युवक को गिरफ्तार किया है, जो बीकॉम पढ़ा हुआ है और ट्रक पर ड्राइवरी करता था. इसके साथ ही नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिससे आरोपी युवक नशा लेकर आता था. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आईटीआई के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, एएसआई राकेश, जसवीर सिंह, राजेंद्र,अमरजीत की टीम का गठन किया गया.
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुरड़िया राम आईटीआई सुप्रिटेंडेंट को बुलाया गया. जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम 70 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई.
पूछताछ में उसकी पहचान कृष्णा नगर निवासी दलजीत सिंह उर्फ छोटू पुत्र बलबीर सिंह के नाम से हुई इंचार्ज ने बताया कि पकड़ा गया युवक बीकॉम किए हुए हैं और ट्रक ड्राइवर नौकरी करता है. उसने बताया कि यह नशीले पदार्थों वह गांधीनगर निवासी राहुल से लेकर आता है, टीम ने आरोपी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- अंबाला में किसानों ने रिलायंस स्टोर के बाहर किया प्रदर्शन