यमुनानगर: एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक रिश्वतखोर कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पटवारी के असिस्टेंट संजीव को को विजिलेंस की टीम ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. असिस्टेंट ने फर्द में नाम चढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी. जिसके चलते ₹2000 पहले ले लिए और ₹8000 एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के सामने लिए. जहां एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Yamunanagar Crime News: व्यापारी से 50 लाख रुपये फिरौती की मांग, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा, 3 फरार
एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर की टीम ने तेजली स्थित पटवारी कार्यालय में रेड की. आरोपी संजीव पटवारी राहुल के पास असिस्टेंट लगा हुआ है. इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायतकर्ता हरीश भोला शिव शंकर नगर जगाधरी का रहने वाला है. उसका एक प्लॉट है, उस प्लाट की रजिस्ट्री और इंतकाल उसके नाम है. लेकिन पटवारी की ओर से इंतकाल में उसका नाम रह गया.
शिकायतकर्ता को बेटे के लिए एजुकेशन लोन लेना था. इसलिए फर्द में नाम चढ़ाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. इस बीच जब वह परेशान हुआ तो पटवारी के अस्सिटेंट संजीव ने 10 हजार में काम करना तय किया. जिसके चलते 2 हजार पहले ले लिए और 8 हजार रुपए बाद में देने की बात कही. इसी दौरान इशारा पाकर एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
शिकायतकर्ता हरीश भोला ने कहा कि फर्द में नाम चढ़ाने के लिए पटवारी कार्यालय के बार बार चक्कर लगा रहा था. परेशान होकर शिकायतकर्ता ने राहुल पटवारी से बात की तो उसने अपने असिस्टेंट संजीव से मिलने के लिए कहा. जिसके बाद संजीव ने 10 हजार में ये काम करना तय किया. शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के कहने पर पटवारी के असिस्टेंट क़ो 8 हजार रुपये दिए. वहीं, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने आरोपी को रंगे हाथों मौके से गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय लाया. जहां आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: नाबालिग लड़की को धमकाकर युवक ने किया रेप, डेढ़ घंटे तक बेड में छुपाकर रखा, आरोपी गिरफ्तार