ETV Bharat / state

यमुनानगर: ढेहा बस्ती पर चला पीला पंजा, सालों से अवैध निर्माण कर रहे थे लोग - illegal construction deha basti yamunanagar

ढेहा बस्ती पर बने अवैध घरों पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया. इस दौरान लोगों ने टीम पर पथराव भी किया.

यमुनानगर: ढेहा बस्ती पर चला पीला पंजा, सालों से अवैध निर्माण कर रहे थे लोग
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:40 PM IST

यमुनानगर: तीर्थ नगर की ढेहा बस्ती पर प्रशासन का पीला पंजा चला. कोर्ट के आदेश के बाद अवैध तरीके से बनाए गए घरों को ध्वस्त किया गया.

अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा
बता दें कि जिस जमीन पर ये कार्रवाई की गई वो संजय आनंद नाम के शख्स की है. इस जमीन पर कई परिवारों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. संजय आनंद ने कई बार लोगों को समझाया और जमीन खाली करने के लिए कहा. जब लोग नहीं माने तो संजय आनंद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट ने जमीन पर बने अवैध निर्माण को खाली कराने के आदेश दिए.

आक्रोशित लोगों ने टीम पर किया पथराव
वहीं जब टीम अवैध घरों को हटाने की कारवाई लगभग पूरी कर चुकी थी. तब लोगों ने टीम पर पथराव किया. जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. जबकि जेसीबी के शीशे टूट गए. इस दौरान अपना आशियाना टूटते देख रहे लोग रोने लगे. जबकि 2 लोग बेहोश भी हो गए.

अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

ये भी पढ़िए: कांग्रेस के हरियाणा इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, किरण चौधरी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
अवैध निर्माण कर रहे लोगों ने बताया कि वो काफी लंबे वक्त से यहां रह रहे थे. जब वो यहां रहने आए थे तब यहां जंगल हुआ करता था. कुछ लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने जमीन मालिक के पिता को जमीन के बदले पैसे दिए थे, लेकिन दस्तावेज नहीं होने की वजह से उनके साथ धोखा किया गया.

यमुनानगर: तीर्थ नगर की ढेहा बस्ती पर प्रशासन का पीला पंजा चला. कोर्ट के आदेश के बाद अवैध तरीके से बनाए गए घरों को ध्वस्त किया गया.

अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा
बता दें कि जिस जमीन पर ये कार्रवाई की गई वो संजय आनंद नाम के शख्स की है. इस जमीन पर कई परिवारों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. संजय आनंद ने कई बार लोगों को समझाया और जमीन खाली करने के लिए कहा. जब लोग नहीं माने तो संजय आनंद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट ने जमीन पर बने अवैध निर्माण को खाली कराने के आदेश दिए.

आक्रोशित लोगों ने टीम पर किया पथराव
वहीं जब टीम अवैध घरों को हटाने की कारवाई लगभग पूरी कर चुकी थी. तब लोगों ने टीम पर पथराव किया. जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. जबकि जेसीबी के शीशे टूट गए. इस दौरान अपना आशियाना टूटते देख रहे लोग रोने लगे. जबकि 2 लोग बेहोश भी हो गए.

अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

ये भी पढ़िए: कांग्रेस के हरियाणा इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, किरण चौधरी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
अवैध निर्माण कर रहे लोगों ने बताया कि वो काफी लंबे वक्त से यहां रह रहे थे. जब वो यहां रहने आए थे तब यहां जंगल हुआ करता था. कुछ लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने जमीन मालिक के पिता को जमीन के बदले पैसे दिए थे, लेकिन दस्तावेज नहीं होने की वजह से उनके साथ धोखा किया गया.

Intro:एंकर यमुनानगर के तीर्थ नगर में यमुना के किनारे बसी ढेहा बस्ती में अवैध निर्माणों पर आज कोर्ट के आदेशों के बाद चला पीला पंजा।दरअसल ये ज़मीन यमुनानगर के संजय आनंद की है जमीन मालिक ने यहां के लोगो को कई बार समझाया की उनकी जगह पर अवैध निर्माण न करे लेकिन उसके बाद भी यहाँ अवैध निर्माण हुआ जिसके बाद ज़मीन मालिक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने यहाँ बने अवैध निर्माण को खाली करवाने के आदेश दिए।जिसके बाद आज प्रशासनिक अधिकरियों ने भारी पुलिस बल के साथ कब्ज़ा मुक्त करवाया।वही टीम लगभग कारवाई पूरी कर चुकी थी तब लोगो ने टीम पर पथराव किया जिसमें एक कर्मचारी घायल हुआ और जेसीबी के शीशे तोड़े गए।Body:वीओ अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा।पूरा इलाका हुआ पुलिस छावनी में तब्दील।जब सालों से यहाँ ढेहा बस्ती में रह रहे लोगो के आशियाने पर पीला पंजा चला तो उनके हाल बेहाल हो गए ।यहाँ रह रहे लोगो ने जमकर हंगामा किया कभी जेसीबी रोकने का प्रयास तो ज़मीन मालिक के साथ बहस।दो लोग इस दौरान बेहोश भी हुए।सबकुछ कोर्ट के आदेशों से किया गया।लेकिन जब गरीबो का आशियाना उजड़ा तो रोते बिलखते हाथ जोड़ते नजर आए।और अवैध निर्माण न तोड़ने की गुहार लगाते रहे।

वीओ अवैध निर्माण हटाए जाने के बाद यहां रह रहे लोगों का कहना था कि काफी लंबे सालों से यहां पर रह रहे है उनके बुजुर्ग यहाँ रहते थे और बुजुर्ग भी अब मर चुके हैं उस समय यहां पर जंगल हुआ करता था ।अब हम भी बुजुर्ग हो चुके हैं। हम बेहद गरीब लोग हैं हमारे साथ बेहद नाजायज हुआ है ।गरीब बस्ती के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा हमें प्रशासन द्वारा सूचित किया गया था। एक बार। हम उसके बाद तीन चार बार इस जगह के मालिक हैं उनके पास गए थे कि हमें जमीन दे दी जाए तो मालिक ने कहा था कि आप यहीं रहो आप कुछ भी देंगे आपको जमीन दे दी जाएगी आज हमारे घरों को तोड़ दिया गया उनका कहना है कि जो यहां के मालिक है इस जगह के उनके पिता को पैसे दिए गए थे लेकिन उनके पास अभी कोई दस्तावेज नहीं है उस समय किसी ने 5000 10000 दिए लेकिन वो दस्तावेज भी नहीं है।


वीओ इस जमीन के मालिक संजय आनंद ने बताया कि हमने काफी बार इन लोगों को कहा कि यह जगह खाली कर दो उन्होंने जगह खाली नहीं की ।जब हम लोग इनको समझाने आते थे तो हमें पत्थर मारते थे। हम यहां आने से डरते थे पांच सात बार हम पुलिस में भी गए ।हम लोग झगड़ नहीं सकते। फिर उसके बाद मेरे भतीजे ने तरुण चौधरी जी की कोर्ट में इसका केस डाला कोर्ट ने इस जगह को खाली कराने के आदेश दिए ।तीन चार बार पुलिस की तरफ से भी अल्टीमेटम दिया गया। कि यह जगह खाली कर दी जाए लेकिन इनके द्वारा जगह खाली नहीं की गई ।यहां पर लगभग हमारी 5 एकड़ जमीन है और जो यह अवैध कब्जा किया गया था 1500 से 2 हज़ार गज जगह है। इन्होंने यहाँ पर पक्के निर्माण भी किए हुए थे ।समझाने के बावजूद भी यहां पर दीवार बना रहे थे ।जब भी कोई ने समझाने आता था तो यह महिलाओं को आगे कर देते थे और खुद पीछे छुप जाते थे। और यह कहा जाता था कि आपके ऊपर यह कर देंगे वह कर देंगे। अभी जेसीबी चल रही है हमें पुलिस द्वारा कब्ज़ा दिलवाया जा रहा है।

बाइट संजय आनंद ज़मीन मालिक

वीओ ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार छोटूराम ने बताया कि यह यह माननीय तरुण चौधरी की अदालत का फैसला है 2018 का उसके अनुसार यह लगभग डेढ़ बीघा जमीन है जोकि संजय आनंद इसके मालिक है उन्होंने अदालत में केस डाला हुआ था 2018 में उसका फैसला हो गया था इसका नोटिस भी इन लोगों को हमारे फील्ड कानूगो सतीश कुमार ने इन लोगों को दिया था। पहले नोटिस दिया गया था आज पुलिस की सहायता से कब्जा हटवाया जा रहा है।

बाइट बुध राम ड्यूटी मैजिस्ट्रेट Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.