यमुनानगर: तीर्थ नगर की ढेहा बस्ती पर प्रशासन का पीला पंजा चला. कोर्ट के आदेश के बाद अवैध तरीके से बनाए गए घरों को ध्वस्त किया गया.
अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा
बता दें कि जिस जमीन पर ये कार्रवाई की गई वो संजय आनंद नाम के शख्स की है. इस जमीन पर कई परिवारों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. संजय आनंद ने कई बार लोगों को समझाया और जमीन खाली करने के लिए कहा. जब लोग नहीं माने तो संजय आनंद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट ने जमीन पर बने अवैध निर्माण को खाली कराने के आदेश दिए.
आक्रोशित लोगों ने टीम पर किया पथराव
वहीं जब टीम अवैध घरों को हटाने की कारवाई लगभग पूरी कर चुकी थी. तब लोगों ने टीम पर पथराव किया. जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. जबकि जेसीबी के शीशे टूट गए. इस दौरान अपना आशियाना टूटते देख रहे लोग रोने लगे. जबकि 2 लोग बेहोश भी हो गए.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस के हरियाणा इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, किरण चौधरी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
अवैध निर्माण कर रहे लोगों ने बताया कि वो काफी लंबे वक्त से यहां रह रहे थे. जब वो यहां रहने आए थे तब यहां जंगल हुआ करता था. कुछ लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने जमीन मालिक के पिता को जमीन के बदले पैसे दिए थे, लेकिन दस्तावेज नहीं होने की वजह से उनके साथ धोखा किया गया.