यमुनानगर: विदेश भेजने के नाम पर टोपरा खुर्द निवासी राम कुमार के साथ ठगी के आरोपित पंजाब के जालंधर जिले में अशोक विहार कालोनी निवासी सचिन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना छप्पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, राम कुमार अपने दोस्त हरविद्र के साथ निजी कार्य से देहरादून गया था। वहां पर उनकी मुलाकात पंजाब के लुधियाना निवासी सिमरनप्रीत के साथ हुई थी। वहां पर उनकी अच्छी दोस्ती हो गई और वह घर भी आने जाने जाने लगा था। सिमरनप्रीत यहां हरनौल गांव में राम कुमार की फर्नीचर की दुकान पर आता था। इस दौरान आरोपित ने उन्हें बताया कि उनके माता पिता व भाई होंगकांग में रहते हैं और वह भी सचिन व भजन सिंह के साथ मिलकर लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है।
उसने लुधियाना में कार्यालय बनाया हुआ है। जिस पर राम कुमार उनके झांसे में आ गया। आरोपित ने उन्हें कहा कि कनाडा में फर्नीचर के काम की काफी मांग है। वह उन्हें वहां भिजवा देगा। इसके लिए आरोपितों ने 15 लाख रुपये की मांग की। करीब दस लाख रुपये अलग-अलग कर आरोपितों को दे दिए। पैसा लेने के बाद वह जल्द ही वीजा आने की बात कहने लगा। आरोपितों ने उन्हें कहा कि यहां से पहले बैंकाक जाना पड़ेगा और वहां से कनाडा भेज दिया जाएगा। इस तरह से आरोपित उसे बहलाते रहे। कई माह बीत जाने के बाद भी जब काम नहीं हुआ, तो आरोपितों से संपर्क किया और अपने पैसे वापस मांगे। जिस पर वह धमकी देने लगे। परेशान होकर एसपी को शिकायत दी गई थी. थाना छप्पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. देखना होगा पूछताछ के दौरान आरोपी से क्या खुलासा हो पाता है
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुधवार से खुले प्राइमरी स्कूल, पहले दिन नाममात्र ही पहुंचे बच्चे