यमुनानगर: जिले के शादीपुर गांव में जमीन पर कब्जा करने के इरादे से फसल पर ट्रैक्टर चलाने का मामला सामने आया है. शादीपुर गांव निवासी जितेंद्र कालड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शादीपुर में उनकी खेती योग्य पुश्तैनी जमीन है.
ये भी पढ़ें: रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा: हवा में दो घंटे तक ट्रैवल कर सकता है कोरोना वायरस, दो गज की दूरी भी है नाकाफी
जितेंद्र कालड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इस जमीन पर हमारी फसल है. उन्होंने बताया कि शादीपुर गांव का सुनील वोहरा और टोडरपुर गांव का आरिफ उसकी जमीन पर काफी समय से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. पहले भी उन्होंने कब्जा करने की कोशिश की थी. लेकिन विरोध के चलते वह कामयाब नहीं हो सके. अब फिर वह काफी दिन से कब्जा करने की फिराक में हैं.
आरोप है कि दोनों ने कब्जा करने के इरादे से उसके खेतों में खड़ी फसल पर पहले तो ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया और फिर जमीन पर लगे लोहे के दोनों बोर्ड चोरी कर लिए. जिससे कि वह जमीन पर अपना कब्जा कर सकें. आरोपियों ने खेतों में फैक्ट्री की राख डाल दी. बता दें कि इस राख से खेत में कोई भी फसल नहीं हो पाएगी क्योंकि खेतों में जहां भी फैक्ट्री की राख गिर जाती है तो वह जमीन को बंजर बना देती है.
ये भी पढ़ें: रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को मिली 48 घंटे की पैरोल, मां की बीमारी का दिया हवाला
यमुनानगर सदर थाना पुलिस ने आरोपी सुनील वोहरा और आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.