यमुनानगर: हरियाणा सरकार नशे पर काबू पाने के लिए हर सफल प्रयास करने में जुटी है. वहीं पुलिस की टीमें भी लगातार नशे पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीर्थ नगर पुल पर एक आरोपी नशीले पदार्थ के साथ घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ धर्मपाल को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे शख्स को काबू किया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
ये भी पढ़िए: जींद में शादी का झांसा देकर लड़की से रेप, जबरन कराया गर्भपात
आरोपी की पहचान तीर्थ नगर निवासी दीपक के रूप में हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.