यमुनानगर: शहर के बीबीपुर अड्डे पर बिजली के तारों की चपेट में (Accident in Yamunanagar) आने से ट्रक मालिक की मौत हो गई. वह ट्रक पर तिरपाल ढ़क रहा था, इस दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. ट्रक मालिक को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गांव मिसरवाला निवासी 32 वर्षीय आशिक ट्रक मालिक है. वह अपने छोटे भाई असलम और ड्राइवर शाहिद के साथ यमुनानगर में सामान लेकर आया था. वापसी में वह बीबीपुर के अड्डे से स्क्रैप हिमाचल प्रदेश ले जा रहा था. बीबीपुर अड्डे पर वह सड़क किनारे ट्रक को खड़ा करके इसके ऊपर तिरपाल लगाने लगा. जबकि उसका भाई और ड्राइवर ट्रक में ही बैठे थे.(Yamunanagar news update)
जैसे ही वह तिरपाल लगाने लगा, तो ऊपर से जा रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया. इसके बाद वह ट्रक से नीचे गिर गया. नीचे गिरने से उनके सिर में चोट लगी. लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना बुडिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: Gurugram News: होटल में खाना का पैसे मांगने पर दबंगों ने संचालक का अपहरण कर किया अधमरा