ETV Bharat / state

यमुनानगर: बस और छोटा हाथी के बीच जबरदस्त भिड़ंत, बाल-बाल बची सवारियां - yamunanagar news

रादौर बस स्टैंड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छोटा हाथी सवारियों से भरी बस से टकरा गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

बस और छोटा हाथी में टक्कर
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 12:35 PM IST

यमुनानगर: जाको राखे सांइयां मार सके न कोई. जी हाँ, यही कहावत रादौर में सच होती दिखाई दी. दरअसल सवारी से भरी बस और छोटा हाथी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट तक नहीं आई. हादसा इतना जबरदस्त था कि छोटा हाथी के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

बस और छोटा हाथी के बीच टक्कर
बता दें कि करनाल डिपो की एक बस यमुनानगर से सवारियां लेकर करनाल जा रही थी. जैसे ही ये बस रादौर बस स्टैंड के अंदर घुसने लगी, तभी लाडवा की ओर से आ रहे छोटा हाथी की बस से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी का आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस को भी काफी नुकसान हुआ.

बस और छोटा हाथी के बीच जबरदस्त भिड़ंत

ये भी पढ़िए:सूबे में आज कैसा रहेगा चुनावी माहौल, एक क्लिक में जानें चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

बाल-बाल बची सवारियां
अचानक हुए इस घटना से बस स्टैंड के अंदर खड़ी सवारियां भी सहम गई. वहीं बस चालक रणबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने बस के मुड़ने का इशारा भी किया था, लेकिन छोटा हाथी चालक शायद देख नहीं पाया और बस से टकरा गया.

यमुनानगर: जाको राखे सांइयां मार सके न कोई. जी हाँ, यही कहावत रादौर में सच होती दिखाई दी. दरअसल सवारी से भरी बस और छोटा हाथी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट तक नहीं आई. हादसा इतना जबरदस्त था कि छोटा हाथी के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

बस और छोटा हाथी के बीच टक्कर
बता दें कि करनाल डिपो की एक बस यमुनानगर से सवारियां लेकर करनाल जा रही थी. जैसे ही ये बस रादौर बस स्टैंड के अंदर घुसने लगी, तभी लाडवा की ओर से आ रहे छोटा हाथी की बस से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी का आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस को भी काफी नुकसान हुआ.

बस और छोटा हाथी के बीच जबरदस्त भिड़ंत

ये भी पढ़िए:सूबे में आज कैसा रहेगा चुनावी माहौल, एक क्लिक में जानें चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

बाल-बाल बची सवारियां
अचानक हुए इस घटना से बस स्टैंड के अंदर खड़ी सवारियां भी सहम गई. वहीं बस चालक रणबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने बस के मुड़ने का इशारा भी किया था, लेकिन छोटा हाथी चालक शायद देख नहीं पाया और बस से टकरा गया.

Intro:रादौर बस स्टैंड के बाहर आज सुबह करनाल डिपो की एक बस व ट्रैक्स के बीच भिड़ंत हो गई। गनीमत रही की इस घटना में बस में बैठी सवारियां व ट्रैक्स चालक भी बाल बाल बच गया। हालकीं बस व ट्रैक्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक हुई इस घटना से बस स्टैंड के अंदर खड़ी सवारियां भी सहम गई और तुरंत ट्रैक्स चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
Body:जाको राके सांइयाँ मार सके न कोई जीहाँ यही कहावत आज रादौर में उस समय चरितार्थ होती नजर आई जब रोडवेज की एक बस व ट्रैक्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। तस्वीरों में आप बस के बीच फंसा ट्रैक्स का अगला हिस्सा देखकर यही अंदाजा लगा रहे होंगे की यहाँ कोई बड़ी अनहोनी हुई है पर इस दुर्घटना सुखत बात यह रही इस बस में बैठी सभी सवारिया व टैक्सी चालक को खरोंच तक नहीं आई। दरसअल करनाल डिपो की एक बस यमुनानगर से सवारियां लेकर करनाल जा रही थी, जैसे ही यह बस रादौर बस स्टेण्ड के अंदर प्रवेश करने लग रही , तभी लाडवा की और से चारे काटने की मशीनों से लदी ट्रैक्स की बस से भिड़ंत हो गई।
Conclusion:बस चालक रणबीर सिंह ने बताया की उन्होंने बस के मुड़ने का इशारा भी किया था, पर ट्रेक्स चालक शायद देख नहीं पाया और बस से टकरा गया। वही ट्रेक्स चालक अनिल कुमार ने बताया की वह पानीपत के समालखा से चारा काटने के मशीनों को यमुनानगर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था अचानक यह दुर्घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बाईट - रणबीर सिंह, बस चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.