यमुनानगर: पिछले करीब 3 हफ्ते से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी 30 जून से प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस पार्टी का ये प्रदर्शन 4 जुलाई तक चलेगा. कांग्रेस के अलावा अन्य दल और सामाजिक संगठन भी पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर सरकार के खिलाफ उतर आए हैं.
डीजल के दाम बढ़ने से परेशान किसान
यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश कांबोज ने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. जब डीजल के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए. उन्होंने कहा कि अभी धान की रोपाई का सीजन है. किसानों को डीजल की भारी जरूरत है, लेकिन डीजल के बढ़ते दामों से किसान परेशान हैं.
ट्रांसपोर्टर पर दोहरी मार
साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट भी बढ़ते पेट्रोल और डीजल के मूल्यों से बुरी तरह प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति पहले से ही कोरोना के चलते खराब थी. ऐसे में ट्रांसपोर्टर क्या करेंगे? सरकार ने डीजल और पेट्रोल के रेट बढ़ाकर आम आदमी को भारी मुसीबत में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें:- 3 महीने बाद फरीदाबाद में खुले शॉपिंग मॉल, जानिए कैसे बरती जा रही है सावधानी
बता दें कि हरियाणा यमुनानगर में पिछले महीने में पेट्रोल पर 7.41 पैसे बढ़ें हैं. जिसके बाद 1 जुलाई को पेट्रोल के दाम जिले में 78.54 रुपये हैं. वहीं डीजल की बात करें तो 30 जून तक यमुनानगर में 9.58 पैसे बढ़े हैं. जिसके बाद 1 जुलाई डीजल के दाम 72.68 रुपये हैं.