ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने अंबाला में मेयर पद का चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को दिया समर्थन - यमुनानगर न्यूज

आम आदमी पार्टी ने अंबाला में मेयर पद का चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को समर्थन दिया है. आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि विचारधारा मिलने पर ही अमीषा को समर्थन दिया गया है.

revert
revert
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 11:08 PM IST

यमुनानगर: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता बुधवार को यमुनानगर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि आगामी चुनाव में जिला परिषद के चुनाव आम आदमी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी.

गौरतलब है कि हरियाणा के 3 शहरों में निकाय चुनाव होने जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को समर्थन दे रही है. वहीं बुधवार को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता यमुनानगर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

आम आदमी पार्टी ने अंबाला में मेयर पद का चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को दिया समर्थन

'विचारधारा मिलने पर आप ने दिया अमीषा चावला को समर्थन'

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को समर्थन कर रही है. उनकी उनके पार्टी के संयोजक निर्मल सिंह से भी बातचीत हुई थी और विचारधारा मिलने के बाद ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें समर्थन दिया है.

'अपने सिंबल पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी जिला परिषद का चुनाव'

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी आर के परवाना को भी समर्थन कर रही है. वहीं उन्होंने हरियाणा में होने वाले आगामी चुनावों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जिला परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: किसानों की धमकी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार

'आप' अभी तक नहीं दिखा पाई है हरियाणा में कोई कमाल

बता दें कि, अभी तक आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह हरियाणा में कोई जलवा नहीं दिखा पाई है, लेकिन देखना होगा कि जिस तरह अंबाला में आम आदमी पार्टी ने निर्मल सिंह की पार्टी की उम्मीदवार को समर्थन दिया है. क्या वहां इसका कोई फायदा होगा और आगामी जिला परिषद में सिंबल पर चुनाव लड़ने की जो बात सांसद सुशील गुप्ता कह रहे हैं, उसमें पार्टी कितना दमखम दिखा पाएगी.

यमुनानगर: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता बुधवार को यमुनानगर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि आगामी चुनाव में जिला परिषद के चुनाव आम आदमी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी.

गौरतलब है कि हरियाणा के 3 शहरों में निकाय चुनाव होने जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को समर्थन दे रही है. वहीं बुधवार को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता यमुनानगर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

आम आदमी पार्टी ने अंबाला में मेयर पद का चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को दिया समर्थन

'विचारधारा मिलने पर आप ने दिया अमीषा चावला को समर्थन'

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को समर्थन कर रही है. उनकी उनके पार्टी के संयोजक निर्मल सिंह से भी बातचीत हुई थी और विचारधारा मिलने के बाद ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें समर्थन दिया है.

'अपने सिंबल पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी जिला परिषद का चुनाव'

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी आर के परवाना को भी समर्थन कर रही है. वहीं उन्होंने हरियाणा में होने वाले आगामी चुनावों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जिला परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: किसानों की धमकी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार

'आप' अभी तक नहीं दिखा पाई है हरियाणा में कोई कमाल

बता दें कि, अभी तक आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह हरियाणा में कोई जलवा नहीं दिखा पाई है, लेकिन देखना होगा कि जिस तरह अंबाला में आम आदमी पार्टी ने निर्मल सिंह की पार्टी की उम्मीदवार को समर्थन दिया है. क्या वहां इसका कोई फायदा होगा और आगामी जिला परिषद में सिंबल पर चुनाव लड़ने की जो बात सांसद सुशील गुप्ता कह रहे हैं, उसमें पार्टी कितना दमखम दिखा पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.