यमुनानगर: कुरुक्षेत्र के पीपली में किसान रैली के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बावजूद किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वहीं यमुनानगर में आम आदमी पार्टी ने भी किसानों को समर्थन दिया और सोमवार को लघु सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान बीजेपी सरकार पर बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि सरकार जो नए अध्यादेश लेकर आई है वो किसान विरोधी हैं.
वहीं अब किसानों के समर्थन में कई संगठन उतर आए हैं. आम आदमी पार्टी भी किसानों के समर्थन में उतर आई. आम आदमी पार्टी के किसान सेल के अध्यक्ष सुभाष का कहना है कि जब सरकार ने किसानों को रैली करने की परमिशन सौंप दी थी तो क्यों किसानों पर लाठियां भांजी गईं. उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है कि नए अध्यादेश किसानों के हित में हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि अध्यादेश में लिखा जाए की समर्थन मूल्य से नीचे फसल नहीं बिकेगी तो हमें ये अध्यादेश मंजूर हैं.
आप नेता ने कहा कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी हरियाणा में किसानों के हित में बात करती रही है. भले ही हरियाणा की राजनीति में आम आदमी पार्टी पैर ना पसार पाई हो, लेकिन किसानों को लेकर आम आदमी पार्टी हमेशा ही हरियाणा में सक्रिय रहती है. पार्टी कार्यकर्ता ये भी आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ने इस मामले के लिए जो कमेटी बनाई है. उसमें भी बीजेपी सेल के किसानों से ही सुझाव मांगे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए शब्दकोश बढ़ाने की जरूरत- प्रोफेसर गुरमीत