यमुनानगर: जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार देर रात एक बार फिर बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया जहां एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
मृतक की पहचान सेक्टर 13 के पास स्थित कांसली गांव के अर्जुन सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रटोली गांव के पास किसी युवक की हत्या हो गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: आधुनिक मशीन से लैस हुआ यमुनानगर का आरटीए विभाग, अब ओवरलोड वाहनों पर लगेगी लगाम
पुलिस ने बताया कि अर्जुन सिंह ज्यादातर यमुनानगर के गुलाब नगर में रहता था और देर रात जब वो अपने घर जा रहा था तो अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि अर्जुन सिंह तांत्रिक का भी काम करता था और दूसरी तरफ इसका गुलाब नगर में किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को इस हत्या से जोड़कर भी देख रही है.