ETV Bharat / state

मिलिए हरियाणा के सुखराम गोताखोर से, 35 साल से बचा रहे हैं डूबते लोगों की जिंदगी

हरियाणा में एक व्यक्ति पिछले 35 सालों से यमुना नदी में डूबते लोगों की जान बचा रहा है. इसके अलावा इस व्यक्ति ने अब तक नदी से सैकड़ों बेशकीमती ऐतिहासिक सिक्के भी जुटाए हैं.

yamunanagar man saving drowning people
yamunanagar man saving drowning people
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:54 PM IST

यमुनानगर: यमुना नदी में डूबते लोगों की जान बचाने वाला और नदी से हजारों शव निकाल चुका सुखराम यमुनानगर में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. क्योंकि सुखराम अब तक 5,684 से भी ज्यादा लोगों को यमुना नदी से बाहर निकाल चुका है. जिनमें लोगों की जान बचाना और शव निकालना शामिल है. सुखराम जब करीब 17 साल का था तब से इस काम में जुट गया था. सुखराम की पहचान इसलिए भी है क्योंकि आज तक उसने कभी किसी शव या किसी शख्स की जान बचाने के लिए पैसे नहीं लिए. वह ये सब सेवाभाव से करता आ रहा है.

सुखराम बताते हैं कि उनका परिवार विश्वकर्मा मोहल्ले में रहा करता था और उनके बड़े भाई दिलावर सिंह ने जबरदस्ती तैरना सिखाया. पहले ही दिन उनके बड़े भाई ने उन्हें एक बड़े गड्ढे में धकेल दिया था और उसके बाद उनका तैराकी जीवन शुरू हुआ. आज उनका इतना स्टेमिना है कि दादूपूर से यमुना में छलांग लगाकर यमुनानगर निकलते हैं यानी 16 किलोमीटर एक बार में ही तैर जाते हैं.

मिलिए हरियाणा के सुखराम गोताखोर से, 35 साल से बचा रहे हैं डूबते लोगों की जिंदगी

उन्होंने बताया कि कई बार शवों और लोगों को निकालते वक्त काफी कठिनाई आई, लेकिन 35 साल के इस दौर में उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इस बीच उनकी शादी दिल्ली निवासी गीता के साथ हुई. एक तरफ वैवाहिक जीवन तो दूसरी तरफ ईमानदारी से सेवाभाव का काम जारी रखा. वहीं लोगों की जान बचाते-बचाते उन्हें एक और शौक लग गया. ये शौक था ऐतिहासिक सिक्के जमा करने का. लोगों को बचाते-बचाते उन्होंने यमुना से बेशकीमती ऐतिहासिक सिक्के भी जुटाए.

ये भी पढ़ें- अब इस महीने तक मिलेगा कोरोना काल में मिलने वाला मुफ्त राशन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

सुखराम बताते हैं कि यमुना से उन्हें सोने चांदी से लेकर भिन्न-भिन्न धातु के सिक्के मिले, लेकिन परिवार का गुजर-बसर करने के लिए मुसीबत आने पर उन्हें कई बार ये सिक्के बेचने पड़े. यदि सिक्के ना बेचते तो आज उनके पास दो क्विंटल बेशकीमती सिक्के होते. काफी सिक्के बेचने के बाद अभी करीब आधा क्विंटल सिक्के सुखराम के पास हैं.

yamunanagar man saving drowning people
सुखराम

सुखराम के पास ऐतिहासिक सिक्के यानी मुगल काल, अंग्रेजी शासन से लेकर चाइनीज सिक्कों की भरमार है. यहां तक कि हाथ से बने हुए सिक्के भी सुखराम के पास हैं. सुखराम ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए वे ये भी नहीं जानते कि इन सिक्कों की आज के दौर में क्या कीमत है और कीमत है भी या नहीं, लेकिन उनका जज्बा आज भी वही है. वे आज भी सिक्के निकालते हैं और लोगों की जान बचाने का भी निशुल्क काम करते हैं.

सुखराम का कहना है कि उनकी उम्र 53 साल हो चुकी है, लेकिन आज तक उन्हें बुखार तक नहीं हुआ. उनका तर्क है कि वे यमुना में लंबे समय तक रहते हैं जिसमें जड़ी बूटियों का पानी आता है. इस कारण बीमारी उनसे दूर रहती है.

yamunanagar man saving drowning people
सुखराम ने सैकड़ों बेशकीमती ऐतिहासिक सिक्के भी जुटाए

ये भी पढ़ें- क्या है पेगासस स्पाइवेयर, जिसने भारत की राजनीति में तहलका मचा रखा है ?

उन्होंने बताया इस काम के लिए उनका परिवार भी उनका साथ देता है, लेकिन वे अपने बच्चों को इस काम में नहीं धकेलना चाहते. उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. उनकी बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है और बेटा सुखराम की दुकान संभालता है. उन्होंने अपने बेटे को तैराकी नहीं सिखाई.

उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें कई बार सम्मानित किया गया और चौटाला सरकार के समय नौकरी का भी ऑफर मिला, लेकिन जब वे बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां से उन्हें निराश वापस लौटना पड़ा. एक बार ऐसा वाक्या भी हुआ कि उन्हें कहा गया कि उन्हें 10,000 रुपये का चैक दिया जा रहा है, लेकिन जब घर जाकर लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें सिर्फ 2000 रुपये का चैक था, लेकिन उन्हें कोई मलाल नहीं है और वे लगातार इसी तरह सेवा करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: मिलिए देश की सबसे कम उम्र की पैराग्लाइडर से, जिसने उड़ान भरकर रच दिया इतिहास

यमुनानगर: यमुना नदी में डूबते लोगों की जान बचाने वाला और नदी से हजारों शव निकाल चुका सुखराम यमुनानगर में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. क्योंकि सुखराम अब तक 5,684 से भी ज्यादा लोगों को यमुना नदी से बाहर निकाल चुका है. जिनमें लोगों की जान बचाना और शव निकालना शामिल है. सुखराम जब करीब 17 साल का था तब से इस काम में जुट गया था. सुखराम की पहचान इसलिए भी है क्योंकि आज तक उसने कभी किसी शव या किसी शख्स की जान बचाने के लिए पैसे नहीं लिए. वह ये सब सेवाभाव से करता आ रहा है.

सुखराम बताते हैं कि उनका परिवार विश्वकर्मा मोहल्ले में रहा करता था और उनके बड़े भाई दिलावर सिंह ने जबरदस्ती तैरना सिखाया. पहले ही दिन उनके बड़े भाई ने उन्हें एक बड़े गड्ढे में धकेल दिया था और उसके बाद उनका तैराकी जीवन शुरू हुआ. आज उनका इतना स्टेमिना है कि दादूपूर से यमुना में छलांग लगाकर यमुनानगर निकलते हैं यानी 16 किलोमीटर एक बार में ही तैर जाते हैं.

मिलिए हरियाणा के सुखराम गोताखोर से, 35 साल से बचा रहे हैं डूबते लोगों की जिंदगी

उन्होंने बताया कि कई बार शवों और लोगों को निकालते वक्त काफी कठिनाई आई, लेकिन 35 साल के इस दौर में उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इस बीच उनकी शादी दिल्ली निवासी गीता के साथ हुई. एक तरफ वैवाहिक जीवन तो दूसरी तरफ ईमानदारी से सेवाभाव का काम जारी रखा. वहीं लोगों की जान बचाते-बचाते उन्हें एक और शौक लग गया. ये शौक था ऐतिहासिक सिक्के जमा करने का. लोगों को बचाते-बचाते उन्होंने यमुना से बेशकीमती ऐतिहासिक सिक्के भी जुटाए.

ये भी पढ़ें- अब इस महीने तक मिलेगा कोरोना काल में मिलने वाला मुफ्त राशन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

सुखराम बताते हैं कि यमुना से उन्हें सोने चांदी से लेकर भिन्न-भिन्न धातु के सिक्के मिले, लेकिन परिवार का गुजर-बसर करने के लिए मुसीबत आने पर उन्हें कई बार ये सिक्के बेचने पड़े. यदि सिक्के ना बेचते तो आज उनके पास दो क्विंटल बेशकीमती सिक्के होते. काफी सिक्के बेचने के बाद अभी करीब आधा क्विंटल सिक्के सुखराम के पास हैं.

yamunanagar man saving drowning people
सुखराम

सुखराम के पास ऐतिहासिक सिक्के यानी मुगल काल, अंग्रेजी शासन से लेकर चाइनीज सिक्कों की भरमार है. यहां तक कि हाथ से बने हुए सिक्के भी सुखराम के पास हैं. सुखराम ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए वे ये भी नहीं जानते कि इन सिक्कों की आज के दौर में क्या कीमत है और कीमत है भी या नहीं, लेकिन उनका जज्बा आज भी वही है. वे आज भी सिक्के निकालते हैं और लोगों की जान बचाने का भी निशुल्क काम करते हैं.

सुखराम का कहना है कि उनकी उम्र 53 साल हो चुकी है, लेकिन आज तक उन्हें बुखार तक नहीं हुआ. उनका तर्क है कि वे यमुना में लंबे समय तक रहते हैं जिसमें जड़ी बूटियों का पानी आता है. इस कारण बीमारी उनसे दूर रहती है.

yamunanagar man saving drowning people
सुखराम ने सैकड़ों बेशकीमती ऐतिहासिक सिक्के भी जुटाए

ये भी पढ़ें- क्या है पेगासस स्पाइवेयर, जिसने भारत की राजनीति में तहलका मचा रखा है ?

उन्होंने बताया इस काम के लिए उनका परिवार भी उनका साथ देता है, लेकिन वे अपने बच्चों को इस काम में नहीं धकेलना चाहते. उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. उनकी बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है और बेटा सुखराम की दुकान संभालता है. उन्होंने अपने बेटे को तैराकी नहीं सिखाई.

उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें कई बार सम्मानित किया गया और चौटाला सरकार के समय नौकरी का भी ऑफर मिला, लेकिन जब वे बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां से उन्हें निराश वापस लौटना पड़ा. एक बार ऐसा वाक्या भी हुआ कि उन्हें कहा गया कि उन्हें 10,000 रुपये का चैक दिया जा रहा है, लेकिन जब घर जाकर लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें सिर्फ 2000 रुपये का चैक था, लेकिन उन्हें कोई मलाल नहीं है और वे लगातार इसी तरह सेवा करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: मिलिए देश की सबसे कम उम्र की पैराग्लाइडर से, जिसने उड़ान भरकर रच दिया इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.