यमुनानगर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यमुनानगर में कोरोना के 79 नए मरीज सामने आए. नए मरीजों के आने के बाद यमुनानगर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3589 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई.
एक तरफ जहां जिले में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रविवार को कोरोना के 94 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2830 हो गई है.
बता दें कि, जिले में अब तक 68,570 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. जिनमें से 63,084 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल 259 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
वहीं 441 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है. प्रशासन द्वारा जिले में सार्वजनिक स्थलों को रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MSP से छेड़छाड़ हुई तो अपने पद से दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला