यमुनानगर: जिले में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निवास पर बच्चों की देखरेख के लिए लगाई गई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं जिले में बुधवार को कोरोना के 7 नए मामले आए हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक निवास पर बच्चों की देखभाल के लिए नियुक्त महिला हाल ही में गुरुग्राम से लौटी थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे अलग कमरे में रहने के आदेश दिए थे और उस महिला का कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं जिले के अलग-अलग जगह से छह अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़ में बैंड बजाकर कलाकारों ने किया प्रदर्शन, काम धंधा हुआ चौपट
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जो लोग हॉटस्पॉट से आ रहे हैं. उन्हें तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना देनी है. ताकि उनका कोरोना टेस्ट कराया जा सके. उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकले.
बता दें कि, अब तक जिले में कोरोना के कुल 70 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 20 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 50 है.