यमुनानगर: जगाधरी स्थित पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
खबर है कि शक्ति नगर निवासी रोहित जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचता तो अचानक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए. उनके पीछे 4 युवक लाठी-डंडों के साथ वहीं पहुंचे और रोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हैरानी की बात ये रही की पेट्रेल पंप पर खड़े लोग तमाशबीन बने देखते रहे. कोई युवक को बचाव के लिए आगे नहीं आया.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कुल्हाड़ी से पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालात में भर्ती
छह बदमाश रोहित को अधमरी हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक पेट्रोल पंप पर शक्ति नगर निवासी रोहित के ऊपर हमला हुआ है. शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज किया है. फिलहाल रोहित अस्पताल में भर्ती है और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये हमला किस वजह से और किसने किया ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.