ETV Bharat / state

यमुनानगर में कोरोना से 42 लोगों की हो चुकी है मौत, 687 एक्टिव केस

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:31 PM IST

इस समय 1672 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल रिकवरी रेट 68 फिसीदी है.

42 people have died due to corona in yamunanagar and 687 active cases
यमुनानगर में कोरोना से 42 लोगों की हो चुकी है मौत

यमुनानगर: जिले में कोरोना का कहर जारी है. वहीं कोरोना से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. आज दो महिलाओं की मौत हुई, जबकि अभी तक विभिन्न अस्पतालों में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 लोगों की मौत के बाद लिए गए सैंपल पॉजिटिव आए थे.

यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि अभी तक 479 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेट किया गया है. वहीं इस समय 687 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं और 1672 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिला उपायुक्त ने यह भी बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट 68 फीसदी है.

यमुनानगर में कोरोना से 42 लोगों की हो चुकी है मौत, देखिए वीडियो

उपायुक्त मुकुल कुमार के मुताबिक वो अब तक 30 से अधिक कंटेनमेंट जोन का दौरा कर चुके हैं. इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और लोगों से बात करके पता कर रहे हैं कि उन्हें समय पर दवाइयां मिल रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन केस बढ़ रहे हैं और लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये महामारी का रूप धारण कर चुकी है. इसलिए लोग सरकार और स्वास्थ्य विभाग की दिशा निर्देशों का पालन करें.

सोमवार तक प्रदेश में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में 1560 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 61,611 हो गई है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों में 166 फरीदाबाद, 149 गुरुग्राम, 123 रेवाड़ी, 111 कुरुक्षेत्र, 104 यमुनानगर से हैं. सोमवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 78.21 प्रतिशत रहा.

अब तक 829 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 829 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को 23 मरीजों की मौत हुई. सोमवार को मरने वालों में 1 फरीदाबाद, 2 गुरुग्राम, 2 अंबाला, 1 रोहतक, 1 पानीपत, 2 करनाल, 1 हिसार, 2 पलवल, 1 महेंद्रगढ़, 1 भिवानी, 3 कुरुक्षेत्र, 1 नूंह, 2 यमुनानगर, 2 कैथल, 1 जींद से है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, करनाल और सोनीपत के स्कूलों से होगी शुरूआत

यमुनानगर: जिले में कोरोना का कहर जारी है. वहीं कोरोना से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. आज दो महिलाओं की मौत हुई, जबकि अभी तक विभिन्न अस्पतालों में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 लोगों की मौत के बाद लिए गए सैंपल पॉजिटिव आए थे.

यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि अभी तक 479 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेट किया गया है. वहीं इस समय 687 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं और 1672 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिला उपायुक्त ने यह भी बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट 68 फीसदी है.

यमुनानगर में कोरोना से 42 लोगों की हो चुकी है मौत, देखिए वीडियो

उपायुक्त मुकुल कुमार के मुताबिक वो अब तक 30 से अधिक कंटेनमेंट जोन का दौरा कर चुके हैं. इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और लोगों से बात करके पता कर रहे हैं कि उन्हें समय पर दवाइयां मिल रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन केस बढ़ रहे हैं और लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये महामारी का रूप धारण कर चुकी है. इसलिए लोग सरकार और स्वास्थ्य विभाग की दिशा निर्देशों का पालन करें.

सोमवार तक प्रदेश में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में 1560 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 61,611 हो गई है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों में 166 फरीदाबाद, 149 गुरुग्राम, 123 रेवाड़ी, 111 कुरुक्षेत्र, 104 यमुनानगर से हैं. सोमवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 78.21 प्रतिशत रहा.

अब तक 829 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 829 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को 23 मरीजों की मौत हुई. सोमवार को मरने वालों में 1 फरीदाबाद, 2 गुरुग्राम, 2 अंबाला, 1 रोहतक, 1 पानीपत, 2 करनाल, 1 हिसार, 2 पलवल, 1 महेंद्रगढ़, 1 भिवानी, 3 कुरुक्षेत्र, 1 नूंह, 2 यमुनानगर, 2 कैथल, 1 जींद से है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, करनाल और सोनीपत के स्कूलों से होगी शुरूआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.