यमुनानगर: जिला यमुनानगर के कमानी चौंक पर दिन दहाड़े गोली मार कर पचास लाख लूटने वाले आरोपी दिलप्रीत दिल और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (3 people arrested in Yamunanagar) है. पुलिस ने गांव के तीस फिट गहरे तलाब के पानी को बाहर निकाल कर तालाब के अंदर से लूटी हुई बाइक और एक पिस्टल बरामद की है. जबकि अभी भी पुलिस को इस पानी के तलाब से एक पिस्टल और लूटा हुआ सोना बरामद करना है. यमुनानगर में पिछले कुछ दिनों में पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने का काम कर रही है.
बता दें कि लक्ष्मी सिनेमा के पीछे निरंकारी ज्वैलर्स की दुकान में घुस कर तीन बदमाशों में दिन दहाड़े जमकर लूटपाट की थी और जाते समय बदमाशों ने दुकान के मालिक को गोली मार दी थी और एक बाइक को भी लूट कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने लूटपाट के समान को गांव के तलाब में सर्च किया और उन्हें सफलता हासिल हुई. आपको बता दें, बदमाशों ने जगाधरी के झोटा चौंक से भी दो लाख 80 हजार रू की लूटपाट की थी. यही नहीं पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने उन्हें भी गोली (murder in yamunanagar) मारी. जिसके बाद बदमाशों ने वारदातो में लूटा हुआ ज्यादातर समान गांव के तलाब में फेंक (robbery in yamunanagar) दिया था.
वहीं एसपी यमुनानगर मोहित हांडा ने बताया कि दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल के साथ दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने इसी तलाब से पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद की है. ये वही पिस्टल है जिससे से ज्वैलर्स की दुकान पर लूटपाट और फिर ज्वैलर्स को गोली मारी गई थी . इसके अलावा झोंटा चौक से लूटे गए दो लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है जबकि दिलप्रीत उर्फ दिल उर्फ सर्वजीत की मां के खाते में भी छह लाख रू बरामद किए हैं. इस पर पुलिस ने वह खाता भी बैंक में ही सीज करवा दिया है अभी पुलिस को और भी कई मामले इन बदमाशो से सुल्झाने है और ऐसे में आए दिन इन लूटपाट हत्या और डिकैती के मामलो में पुलिस पूछताछ कर रही है
वहीं एसपी यमुनानगर मोहित हांडा ने बताया कि दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल के साथ दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बदमाशों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मामले में फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.