ETV Bharat / state

यमुनानगर: बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए IRB की टुकड़ी की तैनाती - flood rescue team

यमुनानगर में ज्यादा बारिश के कारण मोटर बोट और बाढ़ बचाव उपकरण के साथ भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) की 2 प्लाटून कर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. ये सब तैयारी बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए की जा रही है.

Yamunanagar
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 7:57 PM IST

यमुनानगर: मौसम की पहली बरसात से शहर की गलियां और सड़कें जलमग्न हो गई हैं, साथ ही कई रास्ते बंद हो गए हैं. कई जगह पर सड़कें उखड़ने के चलते पानी में वाहन फंस गए. वहीं औद्योगिक क्षेत्र में सबसे बुरा हाल देखने को मिला. बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी कर ली है.

  • Add'l Director Gen of Police (Law&Order): 2 platoons of Indian Reserve Battalion (IRB) personnel with motor boats&flood rescue equipment have been provided to dist Yamunanagar. Police&civil admin are fully prepared to face any kind of situation & to ensure safety of ppl. #Haryana https://t.co/02mn4LIEI1

    — ANI (@ANI) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हरियाणा पुलिस ने अपने बाढ़ बचाव कार्य में प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावा मोटर बोट और बाढ़ बचाव उपकरण के साथ भारतीय रिजर्व बटालियन की 2 प्लाटून को तैनात किया. पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यमुनानगर: मौसम की पहली बरसात से शहर की गलियां और सड़कें जलमग्न हो गई हैं, साथ ही कई रास्ते बंद हो गए हैं. कई जगह पर सड़कें उखड़ने के चलते पानी में वाहन फंस गए. वहीं औद्योगिक क्षेत्र में सबसे बुरा हाल देखने को मिला. बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी कर ली है.

  • Add'l Director Gen of Police (Law&Order): 2 platoons of Indian Reserve Battalion (IRB) personnel with motor boats&flood rescue equipment have been provided to dist Yamunanagar. Police&civil admin are fully prepared to face any kind of situation & to ensure safety of ppl. #Haryana https://t.co/02mn4LIEI1

    — ANI (@ANI) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हरियाणा पुलिस ने अपने बाढ़ बचाव कार्य में प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावा मोटर बोट और बाढ़ बचाव उपकरण के साथ भारतीय रिजर्व बटालियन की 2 प्लाटून को तैनात किया. पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Intro:Body:



यमुनानगर में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए IRB की टुकड़ी की तैनात



यमुनानगर में ज्यादा बारिश के कारण मोटर बोट और बाढ़ बचाव उपकरण के साथ भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) की 2 प्लाटून कर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. ये सब तैयारी बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए की जा रही है.



यमुनानगर: मौसम की पहली बरसात से शहर की गलियां और सड़कें जलमग्न हो गई हैं साथ ही कई रास्ते बंद हो गए हैं. कई जगह पर सड़कें उखाड़ने के चलते पानी में वाहन फंस गए. वहीं औद्योगिक क्षेत्र में सबसे बुरा हाल देखने को मिला. बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी कर ली है.

हरियाणा पुलिस ने अपने बाढ़ बचाव कार्य में प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावा मोटर बोट और बाढ़ बचाव उपकरण के साथ भारतीय रिजर्व बटालियन की 2 प्लाटून को तैनात किया. पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.