यमुनानगर: औद्योगिक क्षेत्र से बाहर बिना सीएलयू के चल रही फैक्ट्रियां अब जिला नगर योजनाकार के निशाने पर है. विभाग ऐसी फैक्ट्रियों का सर्वे करा रहा है जो कि बिना सीएलयू के चल रही हैं. अभी तक हुए सर्वे में करीब 125 फैक्ट्रियां ऐसी मिली हैं, जिनके पास सीएलयू नहीं है.
इन फैक्ट्रियों के मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेज पूरे नहीं करने वाली फैक्ट्रियों पर जेसीबी को चलाया जा सकता है या फिर सील किया जा सकता है. विभाग के इस सर्वे से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि फैक्ट्रियों के लिए सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र बना रखे हैं. इसके लिए यमुनानगर में बस स्टैंड के नजदीक और दूसरा मानकपुर में औद्योगिक क्षेत्र बनाया गया है. इसके बावजूद भी नगर निगम क्षेत्र के बाहर जिला में चारों तरफ काफी फैक्ट्रियां बिना अनुमति के चल रही हैं.
छछरौली रोड, बिलासपुर रोड, रादौर रोड, सहारनपुर रोड, बूड़िया रोड समेत कई जगहों पर कुछ सालों में सैकड़ों की संख्या में नई फैक्ट्रियां चल रही हैं. लेकिन इनमें काफी फैक्ट्रियां ऐसी हैं जिन्होंने डीटीपी से सीएलयू नहीं ली जबकि बिना सीएलयू के फैक्ट्री नहीं लगाई जा सकती यही वजह है कि सर्वे में इतनी संख्या में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियां पकड़ में आई हैं.
ये भी पढ़े:यमुनानगर: विदेश में व्यापार करने के बहाने प्लाइवुड व्यापारी से हड़पे 65 लाख रुपये
जब इतनी फैक्ट्रियों के पास सीएलयू नहीं है तो यह संभव है कि उनके पास अन्य दस्तावेज भी नहीं होंगे क्योंकि फैक्ट्री लगाने से पहले दमकल विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली निगम समेत अन्य विभागों से अनुमति लेनी होती है. डीटीपी ने बताया कि अभी तक हुए सर्वे में करीब 125 फैक्ट्रियां बिना सीएलयू के चल रही हैं. इन सभी को इसी महीने नोटिस जारी किए जाएंगे.