यमुनानगर: नगर निगम की बजट बैठक पार्षदों के हंगामे के बीच संपन्न हुई. जिसमें 115 करोड़ का बजट पास किया गया. बैठक में निगम पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं की आवाज उठाई. वहीं 5 पार्षद बैठक में शामिल नहीं हुए.
बैठक में पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इलाके में सफाई नियमित रूप से नहीं होती है. वहीं पानी निकासी का भी प्रबंध नहीं किया गया है. इसके अलावा पार्षदों ने अपने अपने इलाकों के मुद्दे भी उठाए.
वहीं जिले के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनोद मरवाहा ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा की तरह बजट अधिकारी अपने कमरों में ही बनाते हैं. उन्होंने बताया कि इसी वजह से पार्षदों में हमेशा रोष रहता है.
वहीं मेयर मदन चौहान ने बताया कि नगर निगम की बजट बैठक में 155 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी पार्षदों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था. लेकिन कुछ पार्षद निजी कारणों से नहीं आए. नेयर ने कहा कि बजट मीटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इसके लिए सभी पार्षदों को संजीदा होना चाहिए.
ये भी पढ़िए: CORONA से डरने की नहीं जागरुक होने की जरुरत-दुष्यंत चौटाला