यमुनानगर: पुलिस जिले में भ्रूण जांच और अवैध गर्भपात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का दावा भले ठोकती है, लेकिन अब भी जिले में कई जगह ये काला धंधा जारी है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा साबित हुआ है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली और टीम ने भगवती नर्सिंग होम पर छापेमारी की.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को गर्भपात में इस्तेमाल होने वाले औजार और दवाइयां बरामद हुई. टीम इंचार्ज ने बताया की सूचना के आधार पर एक नकली ग्राहक बनाकर उसे नर्सिंग होम पर भेजा गया और क्लीनिक संचालिका ममता ने ग्राहक के साथ गर्भपात के लिए राशि तय की.
ये भी पढे़ं- नूंह में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 साल से था फरार
ग्राहक से इशारा मिलते ही टीम क्लीनिक पर पहुंची और उनके गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीएनडीटी और आईएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि क्लीनिक संचालिका से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि वो केवल मैट्रिक पास है और क्लीनिक से किसी तरह के मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.