यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के छछरौली में सरपंच (Chhachhrauli Sarpanch Election Voting) और पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में मतदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच यमुनानगर के छछरौली में 103 साल की बसंत कौर ने अपने पौत्र और पौत्रवधू के साथ मतदान किया. वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची बसंत कौर मतदान करके काफी खुश नजर आईं.
बसंत कौर ने बताया कि 1947 में बंटवारे के समय वो लाहौर से जहाज के जरिए हिंदुस्तान आई थी. बसंत कौर के पति भारतीय फौज में सूबेदार थे. आज उनकी उम्र 103 साल से ऊपर हो चुकी है. उनके अंदर मतदान करने का जज्बा अभी भी देखा जा सकता है. बसंत कौर का कहना है कि हमें वो सरपंच और पंच चाहिए जो हमारी पंचायत का सुधार कर सके और गांव की समस्याओं का निष्पक्ष रुप से निवारण कर सके. गांवों में युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों के लिए भी खास तौर पर सुविधाएं मुहैय्या करवा सकें. छछरौली में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है. यहां सरपंच के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
हरियाणा में पंचायत चुनाव का आज दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में प्रदेश के 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए 48 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. 12.30 बजे तक कुल 42 फीसदी मतदान हो चुका है. पहले नूंह में वोटिंग की रफ्तार तेज थी लेकिन अब नूंह को पीछे छोड़कर पंचकूला में मतदान फीसदी ज्यादा हो गया है. नूंह में 49 फीसदी और पंचकूला में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. वहीं यमुनानगर में करीब 44 फीसदी मतदान हो चुका है.