फतेहाबाद: अनुभव सिन्हा की मोस्ट अवेटिड थ्रिलर फिल्म 'आर्टिकल 15' मुसीबत में फंसती नजर आ रही है. भारत में 28 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज पर परशुराम ब्राह्मण सेना ने रोक की मांग उठाई है. फिल्म पर बैन को लेकर ब्राह्मण समाज ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
ब्राह्मण सेना का कहना है कि इस फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उनका कहना है कि इस फिल्म में ब्राह्मणों की छवि को धूमिल किया गया है.
फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर परशुराम ब्राह्मण सेना ने प्रदर्शन किया. ब्राह्मण सेना के सदस्य एवं बार एसोसिएशन फतेहाबाद के प्रधान एडवोकेट विनय शर्मा ने कहा
'आर्टिकल 15' फिल्म बदायूं रेप कांड पर बनी है, इस फिल्म में रेप कांड में आरोपी दूसरे समाज के थे, जबकि फिल्म में आरोपियों को ब्राह्मण समाज से दिखाया गया है. और मांग ना मानने की सूरत में फिल्म न चलने देने की चेतावनी दी है.
इसके अलावा ब्राह्मण समाज संगठनों ने सेंसर बोर्ड से भी इस तरह की फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की है.