फरीदाबाद: देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. वहीं हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है.
उद्योग मंत्री ने ऐसे किया याद
विपुल गोयल का कहना है कि उन्हें अरुण जेटली से मिलने का कई बार मौका मिला है. हर बार उनसे मिलने पर कुछ नया सीखने को मिलता था. उन्होंने कहा कि एक टीचर की भांति वह हमें सामाजिक तौर पर और राजनीतिक तौर पर तैयार करते थे.
अरुण जेटली के निधन से उनको जहां पर्सनली बहुत क्षति पहुंची है, वहीं देश ने एक अच्छे नेता को खो दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता और वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.
ट्वीट कर जताया शोक
इसके साथ ही उद्योग मंत्री ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया. उन्होंने लिखा, ''पूर्व वित्तमंत्री आदरणीय श्री अरुण जेटली जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं. आप अपने जनसहयोग और राष्ट्र उत्थान के कार्यों के माध्यम से देश और दुनिया के लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि!''
-
पूर्व वित्तमंत्री आदरणीय श्रीअरुण जेटली जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ।ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ।आपअपने जनसहयोग व राष्ट्र उत्थान के कार्यों के माध्यम से देश व दुनिया के लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे।विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/QIiZ4w8ZA4
— Vipul Goel (@VipulGoelBJP) August 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व वित्तमंत्री आदरणीय श्रीअरुण जेटली जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ।ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ।आपअपने जनसहयोग व राष्ट्र उत्थान के कार्यों के माध्यम से देश व दुनिया के लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे।विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/QIiZ4w8ZA4
— Vipul Goel (@VipulGoelBJP) August 24, 2019पूर्व वित्तमंत्री आदरणीय श्रीअरुण जेटली जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ।ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ।आपअपने जनसहयोग व राष्ट्र उत्थान के कार्यों के माध्यम से देश व दुनिया के लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे।विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/QIiZ4w8ZA4
— Vipul Goel (@VipulGoelBJP) August 24, 2019
66 साल की उम्र में हुआ निधन
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दोपहर 12 बजे 66 साल की उम्र में निधन हो गया. उनको बीते 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. उस समय उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई.
कुछ साल पहले ही उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी की गई थी. जेटली की हालत बीते शुक्रवार को ही बिगड़ गई थी. उनको सांस लेने में तकलीफ थी और उन्हें नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उनका बीते गुरुवार को डायलसिस किया गया था.