चंडीगढ़: पलवल में बारिश ने जहां लोगों को राहत पहुंचाई. वहीं किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. एक तरफ खेतों में फसल कटने को तैयार थी. तो दूसरी तरफ मंडी में फसल बिकने को रखी थी. लेकिन बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया और उन्हें भारी नुकसान हुआ.
फतेहाबाद में भी किसान परेशान
वहीं बात करें फतेहादबाद की तो यहां भी बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. गांव दरियापुर, मनावाली, शहीदांवाली, कुकडावाली, सहित दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि हुई है.
अधिकारियों ने नहीं किया कोई इंतजाम
मंडी में खुले में पड़ी फसल गिली हो गई. किसानों का कहना है कि अधिकारियों ने अनाज के रख-रखाव के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया है. मंडी में खुले आसमान के नीचे लाखों क्विंटल गेंहू बारिश में भीग गया हैं.
पूरी तरह बर्बाद हुए किसान
इस दौरान अपना दर्द बयां करते किसानों ने कहा कि वो पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. अगर सरकार के द्वारा समय पर खरीद हो जाती तो मंडी में आज उनका अनाज खराब नहीं होता.
किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
वहीं किसानों ने ये भी कहा कि अभी खेतों में गेंहू की फसल खड़ी हुई है. बरसात होने कि वजह से अब फसल कटाई का भी काम रूक गया है. वहीं जिन पशुओं का चारा पड़ा हुआ था वो भी आंधी-पानी की वजह से बर्बाद हो गया.